उन्नाव गैंगरेपः BJP विधायक की बढ़ी मुश्किलें, 7 दिन की CBI कस्‍टडी में भेजा गया कुलदीप सिंह सेंगर

punjabkesari.in Saturday, Apr 14, 2018 - 07:31 PM (IST)

उन्नावः बहुचर्चित उन्नाव गैंगरेप केस के मुख्य आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर को सीबीआई टीम ने कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया। इसके बाद कुलदीप सेंगर को 7 दिन की सीबीआई की कस्‍टडी में भेज दिया गया है। इस केस में अब विधायक सेंगर की अगली पेशी 21 अप्रैल को होगी।

विधायक का शनिवार को कराया गया मेडिकल
बताया जा रहा है कि कोर्ट में पेश होने से पहले विधायक का शनिवार को मेडिकल हुआ। सीबीआई टीम शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे पीड़िता और परिवार के 6 सदस्यों के साथ उन्नाव से सीधे लखनऊ के डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंची।  यहां पीड़िता का लगभग 3 घंटे तक मेडिकल चेकअप किया गया। लगभग दोपहर 3 बजे पीड़िता और उसके परिवार को सीबीआई टीम वापस उन्नाव लेकर चली गई है।

आरोपी विधायक का होगा पीड़ित परिवार से आमना-सामना 
सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता और उसके परिवार का सीबीआई कार्यालय में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से आमना-सामना कराया जाएगा। उन्नाव गैंगरेप के आरोपी बांगरमऊ से विधायक बीजेपी नेता कुलदीप सिंह सेंगर से शनिवार को भी पूछताछ जारी है। इससे पहले उनका सामना माखी थाने के निलंबित छह पुलिसकर्मियों से कराया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static