कमलेश की मां के समर्थन में आए कुमार विश्वास, कहा-निकम्मी सरकार के दरबार में जाना पड़ेगा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2019 - 11:18 AM (IST)

लखनऊ: हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की राजधानी लखनऊ में हुई निर्मम हत्या ने सरकार के कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है। सत्तारूढ़ भाजपा की योगी सरकार विपक्षी पार्टियों, कवियों समेत लोगों के निशाने पर आ गई है। आम आदमी पार्टी के नेता व कवि डॉ. कुमार विश्वास ने कमलेश की मां का समर्थन कर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि, ‘निकम्मी व्यवस्था आपके घरवालों को मार भी दे तब भी उस व्यवस्था के स्वयंभू मालिकों के दरबार में जाना ही होगा।’ 
PunjabKesari
कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘निकम्मी व्यवस्था आपके घरवालों को मार भी दे तब भी उस व्यवस्था के स्वयंभू मालिकों के दरबार में जाना ही होगा ! सनातन संस्कारों में मृत्यु के बाद तेरहवीं तक परिजन घर नहीं छोड़ सकते पर मरनेवाला चाहे क़ानून का रखवाला बुलंदशहर का इंसपैक्टर हो या कट्टरपंथियों का शिकार,जाना पढ़ेगा दरबार।’’

बता दें कि कमलेश तिवारी की मां कुसुम तिवारी रविवार को मुख्यमंत्री योगी से मिलने उनके आवास पर पहुंची थी। मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया को बताया, ‘हम मुख्यमंत्री योगी से मिलने बड़े ही दबाव में आए हैं। हम लोगों के यहां 13 दिन कहीं निकला नहीं जाता है। लेकिन उनका (योगी) आदेश रहा और इतने पुलिसवाले मेरे पीछे पड़े थे और कह रहे थे कि चलो आपको बुलाया गया है, तब हमें वहां जाना पड़ा। हमारी इच्छा के मुताबिक न तो उनका (योगी) का हाव था न ही भाव। हम योगी से हुई मुलाकात से संतुष्ट नहीं हैं। अगर संतुष्ट हुए होते तो क्रोध क्यों उबलता। हमें इंसाफ नहीं मिला तो हम स्वयं तलवार उठाएंगे।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static