Kushinagar Road Accident: एक झटके में उजड़ गया परिवार, पेड़ से टकराई बोलेरो ने छीनी दो जिंदगियां

punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 12:38 PM (IST)

Kushinagar Road Accident: उत्तर प्रदेश के खुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के थरुआडीह नेशनल हाईवे पर रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। 

बोलेरो में सवार थे चार लोग
हादसे में बोलेरो सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो घायलों की हालत नाजुक होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया।

पुलिस ने  शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा 
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर कुछ देर तक यातायात बाधित रहा। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static