पीलीभीत में बाघ के हमले में मजदूर की मौत: जंगल के अंदर खींचकर ले गया, 6 दिन में दो मौत
punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 10:05 PM (IST)

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व की महोफ रेंज से सटे पुरैनिया दीपनगर गांव में मंगलवार को जंगल से निकले बाघ के हमले में घास काट रहे एक मजदूर की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने खोजबीन के बाद जंगल के अंदर किसान का क्षत विक्षत शव बरामद किया।
जंगल के अंदर खींचकर ले गया, 6 दिन में दो मौत
वन विभाग अधिकारियों के अनुसार माधोटांडा थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव के निवासी तोताराम (45) गांव के ही श्रीकृष्ण और राम बहादुर के साथ मंगलवार सुबह खेत पर काम कर रहे थे, इसी दौरान जंगल से अचानक निकले बाघ ने तोताराम पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि बाघ देखते ही देखते बाघ तोताराम को खींचकर जंगल में ले गया और अन्य श्रमिक वहां से भाग निकले, घटना के बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। जिला वन अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि बाघ के हमले में एक मजदूर की मौत होने की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि जंगल से शव बरामद करके उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अधिकारी ने कहा कि इलाके में टीम तैनात बाघ की निगरानी कराई जा रही है। साथ ही टाइगर रिजर्व ने 25 किलोमीटर तक तार की बाड़ लगाने के लिए प्रस्ताव बनाकर प्रशासन को भेजा है।
गौरतलब है कि 6 दिन के अंदर दूसरी बार जंगल से बाहर निकले बाघ ने खेत में काम करने गए मजदूर पर हमला कर मजदूर को मौत के घाट उतार दिया। मंगलवार को घटित हुई घटना से कुछ ही दूरी पर स्थित एक गांव में 20 सितंबर को खेत में कम कर रहे रघुनाथ नाम के 28 वर्षीय मजदूर पर बाघ ने हमला बोल दिया था। मजदूर का शव 21 सितंबर को पास के ही गन्ने के खेत से बरामद हुआ था। ऐसे में एक ही इलाके में बाघ के हमले में दो मौतों के बाद स्थानीय लोग दहशत में है।