लखीमपुर खीरी में भड़की हिंसा पर प्रशासन सख्त, 4 जिलों में इंटरनेट सेवा की बंद

punjabkesari.in Wednesday, Oct 06, 2021 - 01:09 PM (IST)

लखीमपुर खीरी:  किसान आन्दोलन के दौरान भड़की हिंसा को रोकने के लिए प्रदेश सरकार की अनुमति के बाद, बहराइच, लखीमपुर,  सीतापुर और शाहजहांपुर में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। प्रशासन को आशंका है कि इंटरनेट के माध्यम में से लोगों को भड़काने का काम किया जा रहा है जिसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है। बता दें कि लखीमपुर खीरी में किसान आन्दोलन के दौरान अज्ञात वाहन ने किसानों को कुचल दिया था। जिससे वहां पर हिंसा भड़क गई। बताया जा रहा है कि गृह मंत्री के बेटे ने किसानों पर गाड़ी चढ़ाई थी। फिलहाल इस मामले में जमकर बवाल होने के बाद एक्शन में आई सरकार ने आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। पीड़ित परिजनों को मुआवजा भी देने का ऐलान किया है।

वहीं  किसानों की हत्या को लेकर कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी भी पीड़ित परिजनों से मिलने के लिए लखीमपुर खीरी जा रही थी परंतु उन्हें हिरासत में पुलिस ने ले लिया है। जिसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता आंदोलन कर रहे हैं। प्रशासन बढ़ते बवाल को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी है। प्रियंका ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static