लद्दाख में तैनात बुलंदशहर के लाल कुलदीप शर्मा हुए शहीद, गांव में पसरा मातम

punjabkesari.in Friday, Nov 20, 2020 - 03:11 PM (IST)

बुलंदशहर: देश की सुरक्षा में डटे वीर जवान हर दिन मौत से लोहा लेते हैं और वीरता से अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर देते हैं।इसी क्रम में लद्दाख में तैनात उत्तर प्रदेश बुलंदशहर के लाल कुलदीप शर्मा शहीद हो गए।

बता दें कि शहीद हुए कुलदीप शर्मा लद्दाख के गलवान घाटी में तैनात थे। बुलंदशहर के ब्लॉक ऊँचागांव के भगवंतपुर के रहने वाले हैं। वहीं कुलदीप के शहादत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। गांव में मातम पसर गया है। शहीद का पार्थिव शरीर कपूरथला से दिल्ली के बाद शाम तक पैतृक गांव लाया जाएगा। जहां उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static