विधायक राहुल प्रकाश कोल को राजकीय सम्मान से दी गई अंतिम विदाई, पंचतत्व में हुए विलीन

punjabkesari.in Friday, Feb 03, 2023 - 04:58 PM (IST)

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के छानबे सुरक्षित सीट से अपना दल विधायक राहुल प्रकाश कोल का राजकीय सम्मान के साथ नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, पूर्व राज्य मंत्री समाजवादी पार्टी कैलाश चौरसिया, पूर्व जिला अध्यक्ष सपा शिव शंकर यादव, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मनोज जायसवाल समेत कई नेता मौके पर मौजूद रहे।

PunjabKesari

बता दें कि अपना दल विधायक राहुल प्रकाश कोल का गुरुवार को निधन हो गया।   वह करीब 45 वर्ष के थे और पिछले एक साल से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। कोल सोनभद्र जिले से मौजूदा अपना दल सांसद पकौड़ी कोल के पुत्र हैं। जिला प्रशासन एवं परिवार के अनुसार कोल की मृत्यु मुम्बई स्थित टाटा कैंसर संस्थान में हुई।  नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह ने बताया कि विधायक राहुल कोल के मृत्यु की सूचना मिली है। प्रोटोकॉल के मुताबिक व्यवस्था की गई है।   जिले के मड़हिान ब्लाक के पटेहरा गांव निवासी राहुल कोल जिले की छानवे सुरक्षित सीट से दोबारा विधायक चुने गए थे।

PunjabKesari

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि वे पिछले एक साल से कैंसर रोग से पीड़ित थे उनका इलाज मुम्बई में चल रहा था।शव के यहां देर रात तक पहुंचने की संभावना है। कोल की मृत्यु पर विभिन्न दलों के नेताओं ने संवेदना व्यक्त की है। केन्द्रीय मंत्री अपना दल सुप्रीमो अनुप्रिया पटेल एवं उनके पति उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आशीष पटेल की ओर से संवेदना संदेश देते हुए कहा गया है कि पार्टी के लिए यह बड़ी क्षति है। दोनों नेताओं के यहां पहुंचने की सूचना पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा दी गई है। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने  कोल के निधन पर गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की एवं संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना जतायी है। भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्र ने कहा कि हमने अपना एक युवा साथी खो दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static