लॉ स्टूडेंट ने क्लासमेट को डेढ़ मिनट में जड़े 26 थप्पड़, गालीगलौच भी किया; वीडियो बनाकर किया वायरल, पीड़ित ने कॉलेज जाना छोड़ा
punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 05:32 PM (IST)

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ से एक मारपीट का मामला सामने आया है। यह मारपीट एक यूनिवर्सिटी के कैंपस में एक लड़की द्वारा की गई। यूनिवर्सिटी की पार्किंग में खड़ी एक कार के भीतर लड़की ने एक लड़के की पिटाई कर दी। उसने डेढ़ मिनट में लड़कों को 26 थप्पड़ जड़ दिए। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लड़की और उसके साथी ने की थप्पड़ों की बरसात
बता दें कि यह घटना लखनऊ के एमिटी यूनिवर्सिटी की है। यहां पर यूनिवर्सिटी की पार्किंग में खड़ी एक कार के भीतर लड़की ने एक लड़के की पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की और एक लड़का पीड़ित को पीटने लगे। एक लड़का इसका वीडियो बना रहा था। लड़की और उसके साथी ने पीड़ित पर लगातार थप्पड़ों की बरसात की। पीड़ित छात्र को कार में बैठाकर महज डेढ़ मिनट में 26 थप्पड़ मारे गए।
देखिए वीडियो...
गालीगलौच भी किया
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित और आरोपी यूनिवर्सिटी के लॉ स्टूडेंट है। इसमें एक लॉ स्टूडेंट की उसके सहपाठियों ने लड़के की बेरहमी से पिटाई की है। पिटाई के दौरान आरोपी वीडियो बना रहे थे, पीड़ित ने अपने चेहरे पर हाथ रखा था, तो आरोपियों ने कहा, 'चेहरे के सामने से हाथ हटा ले, नहीं तो और मार खाएगा।' उन्होंने पीड़ित को गालीगलौच भी किया।
आरोपियों के खिलाफ होगी सख्ता कार्रवाई
वीडियो वायरल होने के बाद चिनहट थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।