मैनपुरी: निर्माणाधीन मकान का लेंटर भरभराकर गिरा- मलबे में 12 लोग दबे , 2 मजदूरों की मौत
punjabkesari.in Saturday, Apr 02, 2022 - 07:36 PM (IST)

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में समय हड़कंप मच गया जब एक निर्माणाधीन मकान का लेंटर अचानक गिर गया। जिससे उसके नीचे 10-12 मजदूर दब गए। लिंटर गिरने से चीख-पुकार मच गई। आवाज सुन गांव में भीड़ जमा हो गयी आननफानन में राहत बचाव कार्य जारी किया गया। मलबा अधिक होने के चलते मलबे में दवे लोगो को बाहर निकालने में जेसीबी का सहारा लेना पड़ा। हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई है। जबकि शेष का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक घटना किशनी थाना क्षेत्र के महिगमा गांव की है जहां गौरव पुत्र शिवदयाल सिंह के मकान का कार्य चल रहा था। जिसमे आज लेंटर पड़ने के लिए आज शटरिंग लगा कर लिंटर डाला जा रहा था।जिसमे आधा लिंटर पड़ चुका था तभी एक बल्ली बैठ गयी जिसे सही करने के लिए मजदूर अंदर गए तभी भरभराकर कर पूरा लिंटर कार्य कर रहे लोगो पर गिर गया जिसमें काम कर रहे 10 से 12 व्यक्ति एक साथ दव गए। मौके पर मौजूद लोगों ने राहत बचाव कार्य जारी किया। तब तक दो मजदूरों की मौत हो चुकी थी। मरने वालों में मरिहार गांव निवासी प्रेम पाल पुत्र मलखान सिंह और सुखबीर का नाम शामिल है।
वहीं घायलों में रिंकू पुत्र कन्हई, भोले पुत्र सुरेश चंद, अटल पुत्र जयचंद, अंकित पुत्र हरीसिंह, कश्मीर पुत्र परमाई लाल, राहुल पुत्र बिहारीलाल, सनी पुत्र जोगेंद्र सिंह, नरेंद्र पुत्र राजाराम, राहुल पुत्र श्रीकृष्ण, राजकिशोर पुत्र नत्थू सिंह,को इलाज के लिए सैफई भेजा गया है जिसमे तीन की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। उपजिलाधिकारी जयप्रकाश सिंह और थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने मौके पर घटनास्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने हर संभव सरकार से मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

4th Bada mangal: आज है ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल, जानें धन-वैभव प्राप्त करने का अचूक उपाय

पति परमेश्वर बना दानव: आपसी विवाद में पत्नी की गला रेतकर की हत्या, फिर खुद को किया जख्मी

Nirjala Ekadashi: निर्जला एकादशी पर शुभ मुहूर्त के साथ जानें, क्या न करें

मनमुटाव में पत्नी ने किया पति पर चाकू से हमला, केस दर्ज