मात्र 200 रुपए में 75,000 का लाइफ कवर, उठाएं सरकारी योजना का लाभ...जानिए क्या है आम आदमी बीमा योजना ?
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 11:59 AM (IST)
यूपी डेस्क: देश में पैसे वाले लोग या यूं कहें तो अमीर लोग अपनी सुरक्षा कवर कई प्राइवेट कंपनियों के माध्यम से करा लेते हैं, लेकिन गरीब और नीचले तपके के लोग पैसे के अभाव में इससे वंचित रह जाते है। तो उनके लिए ही सरकार की ओर से कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं। इन्हीं में से एक योजना है 'आम आदमी बीमा योजना'।
आपको बता दें कि जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि यह योजना आम आदमी को सामाजिक सुरक्षा देती है। इस योजना को भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) की ओर से चलाया जाता है। इस योजना के तहत 48 चिन्हित व्यावसायिक/व्यावसायिक समूहों/ग्रामीण भूमिहीन परिवारों/असंगठित श्रमिकों को लाइफ इंश्योरेंस और दिव्यांगता होने पर कवर मिलता है।
आम आदमी बीमा योजना क्या है?
आपको बता दें कि इस योजना को केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जाती है। आम आदमी बीमा योजना (AABY) गरीब, श्रमिक व जरूरतमंद लोगों को सामाजिक सुरक्षा देती है। LIC के जरिए चलाई जा रही इस योजना में 48 तरह के वर्ग में लाइफ इंश्योरेंस और दिव्यांगता की स्थिति में कवर मिलता है। इनमें व्यावसायिक/व्यावसायिक समूहों/ग्रामीण भूमिहीन परिवारों/असंगठित श्रमिकों को शामिल किया गया है। अगर किसी की उम्र 18 साल से 59 साल के बीच है तो वह इस योजना के लिए पात्र है। इस योजना के तहत मौत या दिव्यांगता पर 75,000 रुपये तक का इंश्योरेंस मिलता है। यही नहीं इंश्योरेंस लेने वाले शख्स के दो बच्चों को 9वीं से 12वीं कक्षा तक हर महीने स्कॉलरशिप भी दी जाती है।
आम आदमी बीमा योजना का उद्देश्य
गरीब, जरूरतमंद और श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई आम आदमी बीमा योजना उन लोगों के लिए है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। इस योजना के लिए पात्रता में कुछ मुख्य मानदंड शामिल हैं—आवेदक की आयु 18 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए, लाभार्थी सामान्य तौर पर परिवार का मुखिया या बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) परिवार का कमाने वाला सदस्य होना चाहिए। इसके अलावा, वे लोग भी पात्र हैं जो पहचाने गए व्यावसायिक समूह या ग्रामीण भूमिहीन परिवार के अंतर्गत आते हैं और गरीबी रेखा से थोड़ा ऊपर माने जाते हैं। यह योजना सामाजिक-आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सुरक्षा कवच प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
आम आदमी बीमा योजना के फायदे
आम आदमी बीमा योजना के तहत प्राकृतिक मृत्यु होने पर 30,000 रुपये और दुर्घटना में मृत्यु की स्थिति में 75,000 रुपये का आर्थिक सहायता प्रावधान है। दुर्घटना से आंशिक स्थायी विकलांगता, जैसे एक आंख या एक अंग के नुकसान पर 37,500 रुपये दिए जाते हैं, जबकि दो आंखों या दो अंगों की स्थायी दिव्यांगता होने पर 75,000 रुपये की सहायता मिलती है। इसके अलावा, योजना में 9वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों के लिए 100 रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति भी शामिल है, जो साल में दो बार—1 जुलाई और 1 जनवरी को—जारी की जाती है।
आम आदमी बीमा योजना के लिए प्रीमियम
- 200 रुपये हर साल एक सदस्य के लिए प्रीमियम देना होगा
- इसमें 30000 का कवर होगा
- 50% सामाजिक सुरक्षा कोष से सब्सिडी दी जाएगी
- ग्रामीण भूमिहीन परिवार के मामले में बाकी 50% राज्य या केंद्र सरकार वहन करेगी
- अन्य व्यावसायिक समूह के मामले में शेष 50% प्रीमियम नोडल एजेंसी भरेगी या खुद सदस्य को देना होगा या फिर सरकार वहन करेगी

