फिरोजाबाद के टूंडला इलाके में शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश,2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 08:35 PM (IST)

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में टूण्डला पुलिस ने अवैध रुप से शराब बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार करते हुये उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में अपमिश्रित शराब और उसके बनाने के उपकरण आदि बरामद किए।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के अनुसार लॉकडाउन को द्दष्टिगत रखते हुये अवैध शराब बनाने और बेचने के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान ‘‘आपरेशन चक्रव्यूह'' के क्रम में सूचना पर टूण्डला थाना प्रभारी केशवदत्त शर्मा के नेतृत्व में सूचना पर अवैध रुप से शराब बना कर बेचने वाले दो लोगों अनुज प्रताप उफर् अन्नू निवासी मौहल्ला पहाडी पुर भोडेला और हाथरस निवासी भानू प्रकाश को शिवपुरी कालोनी गली नम्बर 3 के पास बने मकान में शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया ।

मौके से पुलिस ने बड़ी मात्रा में मिलावटी शराब के अलावा बड़ी संख्या में खाली बोलतें और उनके ढक्कन, क्यूआर कोड, प्लास्टिक की कट्टी , स्प्रिट) शराब बनाने वाला कलर, यूरिया खाद,आदि बरामद किया।  उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया। ये लोग इस धंधे में काफी समय से लगे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static