Ghaziabad News:फॉर्च्यूनर कार में शराब की तस्करी, पांच पेटी दारू बरामद
punjabkesari.in Saturday, Dec 16, 2023 - 04:08 PM (IST)

आबकारी विभाग और पुलिस से बचने के लिए शराब तस्कर नए-नए पैंतरे अपनाते हैं….लेकिन आबकारी विभाग और पुलिस ने भी इन पड़ने के लिए नए-नए तरीके अपनाते है...ऐसे ही एक मामले में फॉर्च्यूनर कार से शराब सप्लाई की जा रही थी...हरियाणा से लाकर शराब गाजियाबाद में बेची जा रही थी...
आबकारी विभाग को इस मामले में सूचना मिली...आबकारी विभाग ने छापेमारी कर के आरोपी तस्कर, फॉर्च्यूनर कार और तस्करी के लिए लाई गई शराब बरामद की है...बता दें कि इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की पुलिस और गाजियाबाद आबकारी विभाग की टीम ने मिलकर इंदिरापुरम निवासी शिशिर कुमार के पास से पांच पेटी हरियाणा मार्का शराब पकड़ी है...जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है...शिशिर कुमार लग्जरी गाड़ी फॉर्च्यूनर कार से हरियाणा जाता था...वहां से शराब की पेटियां गाड़ी में रखकर लाता और अपने घर में शराब को स्टोर करके रखता था...इसके बाद वह अपने घर से ही शराब की सप्लाई करता था...