सूटकेस में लाश CCTV से सुराग: देवर ने की थी भाभी की हत्या, ससुर बना साथी... पुलिस ने 3 दिन में खोला राज

punjabkesari.in Friday, Jun 13, 2025 - 08:32 AM (IST)

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में 10 जून की सुबह बेहटा नहर के पास एक हरे रंग के सूटकेस में महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की पहचान पहले नहीं हो सकी थी, लेकिन पुलिस ने तेजी से जांच करते हुए महज 3 दिन में हत्या की गुत्थी सुलझा ली और 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

मृतका की पहचान
पुलिस के अनुसार, मृत महिला की पहचान 25 वर्षीय कविता के रूप में हुई है। वह दिल्ली के करावल नगर के शिव विहार इलाके में अपने पति सागर और ससुराल वालों के साथ किराए पर रहती थी।

इस वजह से हुई हत्या
9 जून की शाम को घर में एक विवाद हो गया था। कविता ने अपनी डेढ़ साल की बेटी को पीट दिया, जिससे उसका देवर सुमित नाराज हो गया। दोनों में कहासुनी होने लगी और गुस्से में आकर सुमित ने कविता का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या में ससुर हरवीर सिंह ने भी मदद की। बाद में सुमित ने अपने छोटे भाई गुड्डू के साथ मिलकर कविता का शव एक सूटकेस में डाला और रात के अंधेरे में मोटरसाइकिल से बेहटा नहर के पास फेंक दिया।

जांच में जुटी पुलिस को मिली सफलता
पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज, सोशल मीडिया इनपुट और स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर सबसे पहले शव की पहचान की और फिर जांच को आगे बढ़ाते हुए तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

तीनों आरोपी गिरफ्तार
हरवीर सिंह (52 वर्ष) – कविता का ससुर, सुमित (22 वर्ष) – कविता का देवर, गुड्डू (18 वर्ष) – सुमित का छोटा भाई। इनके खिलाफ धारा 103(1)/238 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। हत्या में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और अन्य सामान भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static