अप्रैल 2024 से यूपी में महंगी होगी शराब, लाइसेंस फीस में होगा 10 फीसद इजाफा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 20, 2023 - 01:24 PM (IST)

लखनऊ: शराब पीने के शौकिनों के लिए बुरी खबर है, अब से उत्तर प्रदेश में शराब महंगी हो जाएगी। अप्रैल 2024 से यूपी शराब महंगी हो जाएगी। इसके साथ ही 50 हजार करोड़ राजस्व का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लाइसेंस फीस में भी 10 फीसद इजाफा किया जाएगा। वहीं, रेलवे औप मेट्रों में दुकाने खुल सकेंगी। एयरपोर्ट की तर्ज पर दुकाने खुल सकेंगी। 
PunjabKesari
1 अप्रैल से देसी, अंग्रेजी शराब के साथ ही बीयर और भांग महंगी हो जाएगी। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बैठक हुई है, जिसमें योगी कैबिनेट ने साल 2024-25 के लिए नई आबकारी नीति को मंजूरी दी गई है। इसके तहत लाइसेंस फीस में इजाफा किया गया है।
PunjabKesari
योगी सरकार ने अब अंग्रेजी शराब, बीयर, भांग, मॉडल शॉप की दुकानों की वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए वार्षिक लाइसेंस फीस 10 प्रतिशत बढ़ा दी है। देसी शराब की लाइसेंस फीस 254 रुपये प्रति लीटर और ड्यूटी 30 रुपए से बढ़ाकर 32 रुपये प्रति लीटर तय की गई है।
PunjabKesari
इसी के साथ प्रदेश में शादी ब्याह, ईवेंट व अन्य कार्यक्रमों में अब सिर्फ 12 घंटे के दरम्यान या रात 12 बजे तक ही शराब परोसी जा सकेगी। नई नीति में शादी-ब्याह, इवेंट या अन्य कार्यक्रमों में शराब परोसने को लेकर लिए जाने वाले ओकेजनल बार लाइसेंस की अवधि 12 घंटे या रात 12 बजे तक तय की गई है।
PunjabKesari
आदेश में यह भी कहा गया है कि यूपी की बीयर की फुटकर की दुकानों में अगर 100 वर्गमीटर अलग से जगह है तो 5 हजार रुपये का शुल्क अदा कर लाइसेंसधारक लोगों के बैठकर बीयर पीने का भी इंतजाम कर सकेगा। इसके लिए जिलाधिकारी के अनुमोदन के लिए जिला आबकारी अधिकारी अनुमति देगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static