दबंगों से परेशान मोहल्लेवासी, पलायन करने को मजबूर, लगाए पोस्टर
punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2023 - 07:15 PM (IST)
Farrukhabad News: सूबे की योगी सरकार प्रदेश में दुरुस्त कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर है....लेकिन बावजूद अपराधिक घटनाए नहीं थम रही हैं...ऐसा ही एक मामला फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के बगिया मोहल्ले से सामने आया है...जहां दबंग से भयभीत मोहल्लेवासी पलायन करने को मजबूर हो रहे है...दबंग पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है...
पीड़ितों ने कई बार पुलिस से दबंगो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की...लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई...मोहल्ले वासियों ने पुलिस पर दबंगो से सांठ गांठ कर रुपए लेकर छोड़ने का आरोप लगा रहे है। जिसके चलते पीड़ित परिवार दहशतजदा होकर घर छोड़ पलायन करने को मजबूर है....यहां तक कि पीड़ित परिवार ने दबंगई की दास्तां अपने घर के दरवाजे पर लिखकर कर मदद की गुहार लगाई है...
फिलहाल प्रशासन को इस मामले पर जल्द ही कार्रवाई करनी चाहिए...जिससे पीड़ित परिवार को दबंग की दबंगई छोड़कर मिल सके....