Lok Sabha Elections 2024: यूपी में 8 सीटों के लिए थमा प्रचार, 19 अप्रैल को होगी पहले चरण की वोटिंग

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2024 - 05:15 PM (IST)

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फेज की 8 सीटों के लिए चुनाव प्रचार आज शाम थम गया। इन आठ सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। वहीं  देश में पहले फेज की 102 सीटों पर वोटिंग होगी। चुनाव आयोग के मुताबिक आज  शाम 5 बजे तक 21 राज्यों की 102 सीटों के लिए चुनाव प्रचार का आखिरी दिन रहा है। 

वहीं चुनाव आयोग ने मतदान के लिए चुनाव आयोग की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुबह छह बजे से मतदान शुरु हो जाएगा। पहले चरण की 102 सीटों में सबसे ज्यादा तमिलनाडु की 39 सीटें हैं, जहां वोटर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

इसके साथ ही राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 8, उत्तराखंड की 5, अरुणाचल प्रदेश की 2, बिहार की 4, छत्तीसगढ़ की 1, असम की 4, मध्यप्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 5, मणिपुर की 2, मेघालय की 2, मिजोरम की 1, त्रिपुरा की 1, पश्चिम बंगाल की 3, जम्मू कश्मीर, अंडमान निकोबार, लक्ष्यद्वीप और पुडुचेरी की एक सीट पर मतदान होगा।  लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे। 16 मार्च को लोकसभा चुनाव के पूरे शेड्यूल की घोषणा की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static