Lok Sabha Elections 2024: मथुरा में चार गांवों ने किया मतदान का बहिष्कार, पहले दो घंटों में 11.83 फीसदी लोगों ने की वोटिंग

punjabkesari.in Friday, Apr 26, 2024 - 11:46 AM (IST)

Lok Sabha Elections 2024: मथुरा लोकसभा सीट के चुनाव में मतदान के पहले दो घंटे में 11.83 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि चार गांवों में मतदान का बहिष्कार किया गया। अधिकारी ग्रामीणों को मतदान के लिए मना रहे हैं। शहरी क्षेत्र में आज सुबह 8 बजे ही प्रेमदेवी स्कूल मथुरा के बूथ पर मतदाताओं की लम्बी लाइन देखने को मिली। सबसे अधिक उत्साह पहली बार मतदान करनेवालों में देखने को मिल रहा है। जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि सभी 2128 बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है तथा ईवीएम की गड़बड़ी की कहीं से इसलिए शिकायत नहीं मिली है।

मथुरा में चार गांवो ने किया मतदान का बहिष्कार
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बीच गोवर्धन विधान सभा के तीन गावों में मतदान का बहिष्कार करने की सूचना मिली है। अंतिम समाचार मिलने तक कोनई में सुबह से केवल 8 वोट और ग्राम डरावली में एक वोट पड़ा था जबकि मुखराई गांव में एक भी वोट नहीं पड़ा था । इसी प्रकार बरसाना के पास देवपुरा गांव में भी सुबह से केवल एक वोट पड़ने का समाचार है इन गावों के लोग मूलभूत व्यवस्थाओं बिजली, पानी सड़क की मांग लेकर मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं। उधर जिलाधिकारी ने बताया कि इन चारो गांवों के लोगों को समझाया जा रहा है तथा कहा जा रहा है कि उनकी मूलभूत व्यवस्थाओं को आगे निराकरण कराया जाएगा।

मतदान के बीच सुरक्षा के कड़े इंतजाम, कतारों में लगे वोटर्स
चुनाव के लिए सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुबह से लोग वोटिंग करने के लिए कतारों में देखे जा रहे हैं। यूपी की आठ लोकसभा सीट के 1.67 करोड़ मतदाता 91 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिसमें 10 महिला प्रत्याशी हैं। गौतमबुद्ध नगर व मथुरा सीट पर सर्वाधिक 15-15 और बुलंदशहर में सबसे कम 6 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। पिछले चुनाव में इन 8 लोकसभा सीटों में से 7 भारतीय जनता पार्टी और एक सीट बहुजन समाज पार्टी की झोली में गई थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static