लोकसभा चुनाव को विपक्ष ने गली-मोहल्ले का चुनाव बनाया: योगी आदित्यनाथ

punjabkesari.in Saturday, May 11, 2019 - 10:52 AM (IST)

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभाओं को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों को आड़े हाथ लिया व कहा कि कांग्रेस ने सहारनपुर में एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया था, जिसने कहा था कि जो मोदी की बोटी-बोटी करेगा उसको मैं 50 करोड़ रुपए दूंगा और समाजवादी पार्टी ने बनारस से ऐसे प्रत्याशी को टिकट दिया था जिसका यह कहते हुए वीडियो वायरल हुआ है कि मैं जैश-ए-मोहम्मद के साथ मिलकर मोदी को मरवा दूंगा। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जीअपनी संभावित हार का गुस्सा देवी-देवताओं पर उतार रही हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने चुनाव का महत्व बताते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव भारत की दिशा और दशा तय करता है। लोकसभा का चुनाव देश का चुनाव होता है लेकिन विपक्ष ने इसे गली-मोहल्ले का चुनाव बना दिया है। अभी तक मतदान के जो रुझान हैं वो साफ दर्शा रहे हैं की उत्तर प्रदेश में 80 में 74 सीटें भाजपा जीत रही है और देश में भाजपा गठबंधन 400 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Related News

static