Loksabha Chunav 2024: अमित शाह देवरिया में 29 मई को करेंगे जनसभा, गोरखपुर में 3 किलोमीटर का करेंगे लंबा रोड शो

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2024 - 01:22 AM (IST)

Deoria News: भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के वरिष्ठ नेता तथा देश के गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा के अंतिम चरण के चुनाव में उत्तर प्रदेश के देवरिया में 29 मई को एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

पार्टी सूत्रों ने आज यहां बताया कि देश के गृह मंत्री शाह देवरिया सदर लोकसभा से पार्टी प्रत्याशी शशांक मणि त्रिपाठी के पक्ष में चीनी मिल मैदान में सुबह 10 बजे से एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इसके साथ ही अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 मई को दिन में 3:30 बजे से टाउनहाल से रोड शो करेंगे। उनका रोड शो घोष कंपनी, रेती रोड, नखास, बक्शीपुर, आर्यनगर होते हुए विजय चौक पर समाप्त होगा।

भाजपा प्रदेश नेतृत्व से कार्यक्रम तय हो गया है। भाजपा क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ सत्येंद्र सिन्हा ने बताया कि रोड शो तीन किलोमीटर का होगा। व्यापारी संगठन अलग-अलग चौराहों पर रोड शो का स्वागत करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static