इश्क में पार की सारी हदें; बहू देखने गया शख्स समधन को दे बैठा दिल, बेटे की शादी से पहले कर दिया ये कांड; आगे जो हुआ कर देगा हैरान
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 03:03 PM (IST)
कौशांबी: कहते हैं प्यार अंधा होता है, यह कब, कहां और किससे हो जाए, कोई नहीं जानता। प्यार में लोग रिश्तों की मर्यादा भी भूल जाते है, उन्हें अपने प्यार के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता। ऐसी ही एक लव स्टोरी उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से सामने आई है। यहां एक शख्स अपने बेटे के लिए बहू देखने गया था, लेकिन वहीं उसे अपनी होने वाली समधन (लड़की की मां) से ही प्यार हो गया। जब इस बात की जानकारी परिवार वालों को हुई तो सब लोग हैरान हो गए और उन्हें समझाने लगे। लेकिन, प्यार में अंधे समधी-समधन किसी की बात नहीं सुन रहे थे।
कैसे शुरू हुई प्रेम कहानी
जानकारी के मुताबिक, फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का व्यक्ति अपने बेटे की शादी तय करने के लिए कौशांबी के महेवाघाट क्षेत्र के एक गांव में गया था। करीब तीन महीने पहले बहू देखने के दौरान उस व्यक्ति की मुलाकात लड़की की मां से हुई। दोनों के बीच बातें बढ़ीं और धीरे-धीरे वे एक-दूसरे को चाहने लगे।
घरवालों को पता चला तो मच गया बवाल
जब इस रिश्ते की खबर शख्स की पत्नी को मिली, तो उसने हंगामा कर दिया। मामला बढ़ता गया और आखिरकार महिला ने मंझनपुर महिला थाने में शिकायत दर्ज करा दी। शिकायत मिलने पर महिला थाना प्रभारी नीलम राघव और आरक्षी विद्या यादव ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया। घंटों की समझाने के बाद यह तय हुआ कि अब बेटे की शादी उस घर में नहीं होगी और न ही वह व्यक्ति और उसकी समधन आपस में किसी भी तरह का संपर्क रखेंगे।

