Love Jihad: अब्दुल से मुन्ना बनकर युवती के साथ करता रहा दरिंदगी, सच्चाई सामने आने पर बोला- मुस्लिम बन निकाह करो वरना मार दूंगा...
punjabkesari.in Sunday, Feb 05, 2023 - 07:51 PM (IST)

रायबरेली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी आदित्यनाथ सराकर (Yogi Adityanath Sarkar) की लाख कोशिशों के बावजूद लव जिहाद (Love Jihad) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में गुमराह कर दूसरे धर्म की लड़की के साथ इश्क के जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जाता है। ऐसा ही एक मामला रायबरेली के सलोन इलाके से प्रकाश में आया है। इस मामले में युवक पर खुद को हिंदू बताकर युवती के साथ संबंध बनाने और फिर दुष्कर्म कराने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
क्षेत्राधिकारी सलोन अमित सिंह ने आज रविवार को बताया कि सलोन इलाके में एक मुस्लिम युवक द्वारा स्वयं को हिंदू बताकर हिंदू महिला के संपर्क में आकर दुष्कर्म करने वाले लव जिहाद के आरोपी को मुहम्मदाबाद नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है। थाना सलोन पुलिस टीम ने थाना सलोन पर पंजीकृत मु0अ0सं0-56/2023 धारा-420/504/506/450/376 भादवि0 व 3(2)5 एससी/एसटी अधिनियम से संबंधित अब्दुल खालिद अपने मुस्लिम पहचान छिपा कर और अपने को मुन्ना यादव बता कर एक हिन्दू लड़की को झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। जब उसकी असलियत उजागर हुई तब पीड़ित ने पुलिस में इस बात की शिकायत की। पीड़िता ने बताया कि जब उसने इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने मुस्लिम बन निकाह करने वर्ना जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मुन्ना यादव उर्फ अब्दुल खालिद पुत्र अब्दुल हकीम निवासी बड़ा घोसी का पुरवा मजरे ख्वाजापुर थाना सलोन रायबरेली को थाना क्षेत्र के मोहम्मदाबाद नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई करते हुये उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
सड़क से रहड़ी हटाने की कहने पर पुलिस अधिकारी को खानी पड़ी गालियां, युवती ने झूठे केस में फंसाने की धमकी

Holy dip in Pushkar Sarovar: पुष्कर सरोवर में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी

Recommended News

Tourism Development: पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह बोले- मथुरा में जल्द होगा 18 परियोजनाओं का लोकार्पण

घर में सुख- समृद्धि लाता है सफेद ''आक का पौधा''! मिलेगी ढेर सारी बरकत, होगी धन की बरसात

Nirjala Ekadashi: आज इस तरह की गई पूजा दिलाएगी जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति, पढ़ें कथा

गुरुवार को भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो घर में होने लगेगा सब अशुभ