Muzaffarnagar: प्रेमी युगल ने खाया जहरीला पदार्थ, इलाज के दौरान दोनों की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Saturday, Mar 11, 2023 - 02:56 PM (IST)

मुजफ्फरनगर(अमित कुमार): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले में शुक्रवार देर शाम उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ (Poison) खा लिया। जिसके बाद परिजनों द्वारा दोनों को गंभीर हालत के चलते अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान दोनों की दर्दनाक मौत (Death) हो गई। बताया जा रहा है कि युवक-युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह आपस मे रिश्तेदार भी थे। जिसके चलते किसी बात से सुब्ध होकर दोनों ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
प्रेमी युगल ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर समाप्त कर ली अपनी जीवन लीला
मिली जानकारी के मुताबिक, दरअसल बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के बुआना गांव में शुक्रवार देर शाम एक 20 वर्षीय युवक गगन और तकरीबन एक 20 वर्षीय युवती शिवानी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। जिसके बाद परिजनों ने दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और किसी बात को लेकर दोनों ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बताया जा रहा है कि इस मामले में जहां युवक युवती दोनों के परिजनों ने मीडिया से दूरी बनाई हुई है तो वहीं इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए सीओ बुढ़ाना विनय कुमार गौतम ने बताया कि ग्राम बुआना थाना बुढ़ाना में एक लड़का और एक लड़की जो आपस में रिश्तेदार भी हैं, उन्होंने किसी बात से क्षुब्ध होकर विषैला पदार्थ खा लिया था। जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई है। इस संबंध में दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

शुक्रवार की रात चुपचाप करें ये उपाय, कर्ज के बोझ से जल्द मिलेगी मुक्ति

Almora News: मरीज को अस्पताल लेकर आ रही एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त होकर घर की छत पर गिरी, 5 लोग घायल

दरिद्रता दूर करेगा श्रीयंत्र का ये उपाय, प्रसन्न होकर कृपा बरसाएंगी मां लक्ष्मी

सर्बिया में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा- अभूतपूर्व परिवर्तन से गुजर रहा भारत, बनेगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था