उम्र सिर्फ 12 साल, दर्जनों वारदातें… बाप के साथ चोरी करता रहा मासूम, 6 बार बाल सुधार गृह गया—मुजफ्फरनगर की चौंकाने वाली है यह कहानी!

punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 10:14 AM (IST)

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने एक पिता और उसके नाबालिग बेटे को चोरी की घटनाओं में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, ये जोड़ी रात के समय शराब की दुकानों में चोरी की वारदातें अंजाम देती थी। पुलिस ने बताया कि बेटे की उम्र केवल 12 साल है और उसे पहले छह बार बाल सुधार गृह भेजा जा चुका है। पिता-बेटे दोनों पर कई अलग-अलग केस दर्ज हैं।

घटना का खुलासा
जानकारी के मुताबिक, नोएडा के रहने वाले पिता और उसका 12 वर्षीय बेटा नगर कोतवाली पुलिस की चेकिंग के दौरान बुढ़ाना मोड़ से पकड़े गए। पुलिस पूछताछ में पिता ने बताया कि 27 नवंबर की रात उन्होंने बुढ़ाना मोड़ स्थित एक शराब की दुकान पर चोरी की। वह अपने बेटे के साथ मां की अस्थियों को हरिद्वार में विसर्जित कर लौट रहे थे। चोरी के दौरान उन्होंने दुकान का ताला तोड़ा और हजारों रुपये की नकदी व शराब चोरी की। साथ ही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी अपने साथ ले गए थे।

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने पिता और बेटे को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लिया। पिता पर अलग-अलग 5 से ज्यादा केस दर्ज हैं। नाबालिग बेटे को बाल सुधार गृह भेज दिया गया। सीओ सिटी सिद्धार्थ मिश्रा ने बताया कि यह मामला थाना कोतवाली क्षेत्र की शराब की दुकान पर चोरी का है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक करके, तफ्तीश कर और तमाम तरीकों से आरोपियों को गौतम बुद्ध नगर तक ट्रेस किया, जिसके बाद पिता और बेटे को पकड़ लिया गया। पुलिस की छानबीन में यह भी सामने आया कि पिता-बेटे की यह जोड़ी कई बार चोरी की वारदातों में शामिल रही है और दोनों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static