​​​​​​​लखनऊ: पीड़ितों को नि:शुल्‍क विधिक सहायता उपलब्‍ध कराएगी कांग्रेस

punjabkesari.in Saturday, Oct 03, 2020 - 08:38 PM (IST)

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के पदाधिकारियों ने तय किया है कि राज्‍य में भाजपा की तानाशाही से पीड़ित लोगों को नि:शुल्‍क कानूनी सहायता उपलब्‍ध कराई जाएगी। यह फैसला उप्र कांग्रेस विधि विभाग के प्रमुख अधिवक्ता नितिन मिश्रा की अध्‍यक्षता में यहां शनिवार को संपन्‍न हुई बैठक में किया गया।

विधि विभाग के प्रदेश उपाध्‍यक्ष सारिम नवेद ने बताया प्रदेश की वर्तमान तानाशाह भाजपा सरकार के विरूद्ध विधि विभाग के अधिवक्‍ता पीडितों की नि:शुल्‍क मदद करेंगे। इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस विधि विभाग के राष्‍ट्रीय संयोजक वैभव श्रीवास्‍तव भी मौजूद थे। सारिम नवेद ने बताया, बैठक में विधि विभाग के पुर्नगठन, विस्तार व वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति व चुनाव में प्रदेश के अधिवक्ताओं के योगदान आदि मुद्दों को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static