Lucknow: तेज धमाके के बीच 4 मंजिला बिल्डिंग में लगी आग, एक की मौत...17 लोगों को रेस्क्यू टीम ने बचाया

punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2023 - 11:51 PM (IST)

लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह): उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बादशाहनगर ओलंपिया जिम की बिल्डिंग में नीचे स्थित बैटरी चार्जिंग सेंटर में मंगलवार शाम को आग लग गयी। वहीं इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गयी। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जिम में मौजूद सभी 17 लोगों को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बचा लिया।  
PunjabKesari
बता दें कि महानगर थाना क्षेत्र के बादशाहनगर ओलंपिया जिम की चार मंजिला बिल्डिंग में ई-रिक्शा की बैट्री चार्जर पाइंट की दुकान में बैट्री फट गई। जोरदार धमाके के बीच दुकान में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसका धुआं आस-पास की दुकानों से लेकर जिम तक में पसर गया। मौके पर पहुंची दर्जन भर दमकल वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं आग से बिल्डिंग में फंसे एक दर्जन से अधिक लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन कर बाहर निकाला। आग में फंसकर झुलसे एक युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जिसको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया।
PunjabKesari
धमका इतनी तेज था कि आस-पास के दुकानों से लोग बाहर निकल आए और राहगीर भाग पड़े। दुकान से आग की लपटे निकलते देख लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। पुलिस ने आग को बढ़ता देख बादशाहनगर से पॉलीटेक्निक जाने वाले रास्ते को बंद करा कर आग में फंसे लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। दमकल की दर्जन भर गाड़ियों ने करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया। वहीं आग से बिल्डिंग में फंसे लोगों को सीढ़ी लगाकर बाहर निकाला। इस दौरान दुकान में फंसे एक युवक गंभीर रूप से झुल गया। जिसको अस्पताल ले जाया गया वहां उसकी मौत हो गई।
PunjabKesari
लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि कि मृतक की पहचान अश्वनी पांडेय (35) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि यह घटना शाम करीब 5.45 बजे हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static