कुछ ही मिनटों में सब खत्म! बेकरी में लगी भीषण आग, जिंदा जल गए 2 कर्मचारी... हादसा या कुछ और?

punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 06:23 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के गंगानगर अमौसी में स्थित एक बेकरी में शनिवार को आग लगने से 2 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस की ओर से जारी बयान के अनुसार आग लगने की सूचना लगभग अपराह्न 4:30 बजे मिली। स्थानीय पुलिस की टीम ने दमकल की गाड़ियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

चिंगारी से लगी आग, 15 से 16 दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
अपर पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) अमित कुमावत ने बताया कि फैक्ट्री मालिक अखिलेश के बेटे ऋतिक ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को बताया कि फैक्ट्री में बेकरी का काम होता था, लेकिन यह करीब एक साल से बंद थी। हालांकि, आग लगने के समय वेल्डिंग का काम चल रहा था। स्थानीय पुलिस थाने की टीम और दमकल विभाग की 15 से 16 गाड़ियों के प्रयासों से शाम करीब 7 बजे आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।

हादसे में 2 कर्मचारियों की मौत, पुलिस जांच जारी
अधिकारी ने बताया कि अंदर फंसे 2 लोगों को निकाला गया और उन्हें इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान फैक्ट्री मालिक अखिलेश कुमार (45) और अबरार (45) के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री मालिक के बेटे ऋतिक से मिली जानकारी के आधार पर पता चलता है कि बंद फैक्ट्री के अंदर वेल्डिंग का काम चल रहा था, जिसके दौरान चिंगारी निकली, जिससे आग लग गई। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस इस घटना की विस्तृत जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static