लखनऊ सामूहिक हत्याकांड: मेरी बहनों को हैदराबाद में बेच देते... हत्याकांड के आरोपी का कबूलनामा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2025 - 03:12 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या की घटना में पुलिस के हाथ आरोपी बेटे का एक वीडियो लगा है। जिसमें आरोपी बेटे ने हत्या की घटना पिता के साथ करने की बात की है। हत्या का जिम्मेदार बस्ती वालों को बताया है और बहनों की हत्या करने की वजह भी बताई है। आरोपी ने अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। आरोपी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी से गुजारिश की है कि ऐसे मुसलमान को न छोड़े यह लोग जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। बस्ती वालों की वजह से 10 से 15 दिनों से परिवार के साथ भटक रहा था। वीडियो में मौत का जिम्मेदार पूरी बस्ती को बताया है और कई नाम सामने आए हैं रानू आफताब आलम अली सलीम अहमद आरिफ अजहर और भी कई लोगों को मौत का जिम्मेदार बताया है।

सीएम से लगाई इंसाफ की गुहार
बहनों की हत्या करने के बाद सबका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अरशद ने वायरल भी किया। वीडियों में बताया कि मुझ पर लोग बांग्लादेशी का आरोप लगाया गया। परिवार को जिस तहर से लोगों ने परेशान किया उससे आहत होकर मैंने यह कदम उठाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी जी से आरोपी अरशद ने इंसाफ की अपील की है।

आरोपी करना चाहता था धर्म परिवर्तन
अरशद ने बताया कि पूरा परिवार धर्म परिवर्तन करना चाहता था लेकिन बस्ती के लोगों ने परेशान कर दिया जिसके बाद वहां से पलायन करके 10 से 15 दिन रोड पर भटक रहे थे जिसके बाद अपना वीडियो बनाकर आरोपी अरशद ने अपने घर को मंदिर बनाने के लिए कहा है। वीडियो में आरोपी अरशद ने पुलिस पर भी आरोप लगाया है। आरोपी ने बताया कि पहले हाथ कटे और गला दबाया है ऐसे सबको मौत के घाट उतारा है। आरोपी अरशद ने यह खुद अपना वीडियो बनाकर कबूलनामा किया है।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
आपको बता दें कि घटना लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र स्थित होटल शरणजीत की है। यहां आगरा के कुबेरपुर क्षेत्र निवासी अरशद अपनी मां अस्मा और चार बहनों आलिया (9), अल्शिया (19), अक्सा (16), रहमीन (18) के साथ रुका था। बीती रात इसी होटल के कमरे में अरशद ने पांचों की हत्या कर दी। बुधवार की सुबह जब पुलिस को सूचना मिली तो टीम आनन-फानन मौके पर पहुंची. हैरत की बात ये रही कि इस दौरान आरोपी अरशद वहीं मौजूद था, जिसपर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

होटल के कमरे में 5 लाशें देखकर लोगों कापी रूह
पुलिस सूत्रों की मानें तो इस वारदात में अरशद के साथ उसका पिता भी शामिल है। फिलहाल, अरशद पुलिस की गिरफ्त में है और उससे पूछताछ चल रही है जबकि, उसका पिता बदर फरार है। बदर की तलाश में टीमें लगाई गई हैं ये पूरा परिवार आगरा से आया था और लखनऊ के होटल शरणजीत के रूम नंबर- 109 में 30 दिसंबर से ठहरा हुआ था. कुल सात लोग रुके हुए थे, जिनमें मां और 4 बेटियों की हत्या हुई है ।

नशीला पदार्थ खिलाकर हत्या की आशंका
बताया जा रहा है कि देर रात बदर और अरशद नए साल के जश्न के लिए खाने-पीने का समान बाहर से लेकर आए थे। ड्रिंक करने की बात भी सामने आ रही है लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पार्टी के बाद वारदात को अंजाम दिया गया। मृतक 4 बहनों में से दो नाबालिग हैं जबकि, दो की उम्र भी 18 और 19 साल ही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम और रिपोर्ट और वीडियो के अधार पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static