मायावती की रैली में कार्रवाई बनी आफत! DCP आशीष श्रीवास्तव का हुआ तबादला, जानिए क्या है पर्दे के पीछे की सियासत?
punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 12:50 PM (IST)
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में तबादलों का दौर लगातार जारी है। शुक्रवार रात को 4 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर का आदेश जारी हुआ। इन सभी में सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है आईपीएस आशीष श्रीवास्तव की, जो अब तक लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी सेंट्रल के पद पर तैनात थे।
अब नई जिम्मेदारी
आशीष श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक, सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है। वे 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और मार्च 2025 से डीसीपी सेंट्रल के पद पर थे।
तबादले की सबसे बड़ी वजह क्या?
सूत्रों के अनुसार, आशीष श्रीवास्तव के तबादले के पीछे की सबसे बड़ी वजह बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की रैली मानी जा रही है।गुरुवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांशीराम की पुण्यतिथि के अवसर पर लखनऊ में एक बड़ी रैली आयोजित की थी। रैली में भारी भीड़ उमड़ी थी, जिसमें महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल थे। कई लोग कार्यक्रम स्थल की दीवारों की छांव में जमीन पर बैठे थे। तभी डीसीपी आशीष श्रीवास्तव वहां पहुंचे और पुलिस टीम के साथ जमीन पर बैठे लोगों को हटाने लगे। लोगों ने उन्हें समझाने की कोशिश की कि वे थके हुए हैं, लेकिन डीसीपी ने किसी की नहीं सुनी। इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हुआ। इसके बाद मायावती समर्थकों में नाराज़गी फैल गई, जिसे अब इस तबादले की वजह माना जा रहा है।
क्या आधिकारिक पुष्टि हुई?
सरकारी स्तर पर अभी तक ये साफ नहीं कहा गया है कि तबादला रैली की घटना के चलते हुआ है, लेकिन पुलिस और राजनीतिक हलकों में यही चर्चा है कि भीड़ हटाने की कार्रवाई ने मुश्किल खड़ी कर दी।
कौन हैं आशीष श्रीवास्तव?
- 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी।
- लखनऊ में लंबे समय से विभिन्न पदों पर तैनात रहे हैं।
- मार्च 2025 में रवीना त्यागी की जगह बने थे डीसीपी सेंट्रल।

