नसरीन का बड़ा खुलासा: छांगुर बाबा की कोठी पर होता था ब्रेनवॉश! गल्फ कंट्री से आते थे मौलाना- विदेश भागने की थी तैयारी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 11:30 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश एटीएस (ATS) की पूछताछ में धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार आरोपी छांगुर पीर बाबा उर्फ जलालुद्दीन और उसकी सहयोगी नसरीन उर्फ नीतू रोहरा को लेकर कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं। पूछताछ के शुरुआती 4 दिन दोनों आरोपियों ने कोई खास जानकारी नहीं दी, लेकिन 5वें दिन नसरीन ने कई बड़े राज उगले हैं।

नसरीन और छांगुर बाबा के बीच सब कुछ ठीक नहीं था
नसरीन ने एटीएस को बताया कि उसके और छांगुर बाबा के रिश्ते अब पहले जैसे नहीं रहे। इसका कारण था विदेशी फंडिंग का पूरा कंट्रोल बाबा का अपने बेटे महबूब को दे देना। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद और दूरियां बढ़ गई थीं।

गल्फ देशों से आते थे मौलाना, होता था 'ब्रेनवॉश'
नसरीन ने बताया कि धर्म परिवर्तन और इस्लाम की शिक्षा देने के लिए गल्फ कंट्री (अरब देशों) से मौलाना छांगुर बाबा की कोठी (बलरामपुर, उतरौला) पर आया करते थे। यहां बैठकों के दौरान बताया जाता था कि कैसे लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए तैयार किया जाए। नेपाल से भी कई लोग कोठी पर आते थे।

विदेश भागने की फिराक में था छांगुर बाबा
पूछताछ में नसरीन ने बताया कि छांगुर बाबा अपने बेटे महबूब की गिरफ्तारी के बाद खुद को भी गिरफ्तारी से बचाने के लिए विदेश भागने की तैयारी में था। उसने अपने गांव रेहरा माफी और मधुपुर में रहने वाले कुछ लोगों के बैंक अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर करवाए थे। अब एटीएस उन सभी खातों की जांच कर रही है।

अपनी बेटी का कराया धर्मांतरण, फिर की अपने नाती से शादी
नसरीन ने यह भी बताया कि उसकी बेटी का सबसे पहला धर्म परिवर्तन छांगुर बाबा ने ही कराया था। बेटी का नाम बदलकर सबीहा रखा गया और उसकी शादी (निकाह) अपने ही नाती से करवाई गई। इस शादी में दहेज के तौर पर बलरामपुर की मनकापुर रोड पर करोड़ों रुपए का शोरूम भी मिला।

करोड़ों की विदेशी फंडिंग
जांच में सामने आया है कि फरवरी से जून 2021 के बीच नसरीन के 8 बैंक खातों में 13.90 करोड़ रुपए और उसके पति नवीन के 6 खातों में 34.22 करोड़ रुपए विदेशी फंडिंग के तौर पर आए थे। इन पैसों को कहां और कैसे इस्तेमाल किया गया, इसकी जांच यूपी एटीएस कर रही है।

हो सकती हैं और गिरफ्तारियां
नसरीन ने जिन लोगों के नाम पूछताछ में लिए हैं, उनके खातों और गतिविधियों की जांच की जा रही है। अगर नसरीन के बयान सही साबित होते हैं तो बलरामपुर और आसपास के इलाकों से और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static