Lucknow News:  9 दिन के बच्चे को अस्पताल में छोड़ गायब हुए माता-पिता, पीछे से नवजात की हो गई मौत

punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2023 - 12:05 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से इंसानियत शर्मासार करने का मामला सामने आया है। जहां अस्पताल में इलाज के  लिए लाए गए नवजात बच्चे को उसके माता-पिता वहीं पर छोड़कर नेपाल भाग गए। जिसके बाद इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई। मामला लखनऊ के ट्रामा सेंटर का है। जहां अस्पताल के डॉक्टर्स और कर्मियों ने मासूम के परिजनों से संपर्क करने की बहुत कोशिश की लेकिन ना तो उनका फोन लगा और ही कोइ पता।

PunjabKesari

नवजात के पेट व सांस की नली आपस में थी जुड़ी हुई
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते महीने नेपाल की रहने वाली एक महिला को प्रसव हुआ था। नवजात के पेट व सांस की नली आपस में जुड़ी हुई थी। जिसके बाद बच्चे के परिजन उसको इलाज के लिए नेपाल से लेकर लखनऊ आ गए।  यहां पर नेपाली सिडिकेंट के तहत काम करने वाले निजी अस्पतालों ने पहले इलाज नाम पर उनसे खूब पैसे वसूल लिए और फिर बच्चे की हालत गंभीर बताकर ट्रॉमा रेफर कर दिया।

PunjabKesari

अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच पड़ताल करने के बाद दी ऑपरेशन करने की सलाह
आपको बता दें कि जब मासूम को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर लाया गया तब वह 9 दिन का था। अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच पड़ताल करने के बाद ऑपरेशन करने की सलाह दी। नवजात के परिजन इलाज के लिए पैसे इकट्ठे करने की बात कहकर नेपाल चले गए। उन्होंने कहा वे पैसे लेकर वापस आएंगे और बच्चे को अस्पताल में ही छोड़ दिया। दो दिनों तक डॉक्टरों ने नवजात की मुफ्त सर्जरी कर दी लेकिन उसके परिजन वापस नहीं आए। जिसके बाद डॉक्टरों ने नवजात एनआईसीयू में भर्ती था।

PunjabKesari

20 दिन बाद रविवार सुबह इलाज के दौरान हो गई नवजात की मौत
बताया जा रहा है कि एनआईसीयू में रहने के 20 दिन बाद यानि रविवार सुबह इलाज के दौरान नवजात की मौत हो गई। जिसके बाद ट्रामा सेंटर प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। डॉक्टर, स्टाफ और पुलिस ने बच्चे की फाइल पर लिखे फोन नंबरों पर कई बार कॉल की मगर किसी ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। खबर लिखे जाने तक ना तो बच्चे के परिजनों से फोन पर बात हो सकी थी और ना ही उसके परिजन वापस आए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static