सपा के प्रदेश अध्यक्ष का गंभीर आरोप- कुंदरकी विस सीट पर पुलिस सपा समर्थक मतदाताओं पर BJP के पक्ष में मतदान करने का बना रही दबाव
punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2024 - 08:42 AM (IST)
Lucknow News: समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने रविवार को आरोप लगाया कि मुरादाबाद जिले के कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को होने वाले उप चुनाव के लिए पुलिसकर्मी सपा समर्थक मतदाताओं और कार्यकर्ताओं पर भाजपा के पक्ष में प्रचार व मतदान करने का दबाव बना रहे हैं। सपा प्रदेश मुख्यालय से रविवार को जारी एक बयान में कहा गया कि सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में आरोप लगाया कि है कि कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले चार थानों के पुलिस कर्मी व पुलिस प्रशासन द्वारा समाजवादी पार्टी के समर्थकों मतदाताओं, कार्यकर्ताओं पर भाजपा के पक्ष में प्रचार व मतदान करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इसी ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया है कि आंबेडकरनगर जिले के कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में भी बिना कारण सपा समर्थकों के वाहन जब्त किए जा रहे है।
कुंदरकी चुनाव में BJP को वोट देने का दबाव बना रही पुलिस: श्याम लाल पाल
पाल ने अपने ज्ञापन में मुरादाबाद जिले के थाना कुंदरकी, थाना मैनाठेर, बिलारी आदि स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों, अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों का उल्लेख करते हुए उन्हें अन्यत्र तैनात करने की मांग की है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि भाजपा के पक्ष में मतदान व प्रचार से इनकार करने वालों को मतदान से दो दिन पहले कुन्दरकी विधानसभा क्षेत्र से बाहर चले जाने की चेतावनी दी जा रही है और इसका पालन न करने वालों को फर्जी मुकदमे में फंसाने, जेल भेजने, मकानों पर बुलडोजर चलवाने की धमकियां दी जा रही हैं। इसमें आरोप लगाया गया है कि पुलिस की कार्य प्रणाली से मतदाताओं में भय का वातावरण बन गया है व चुनाव प्रभावित हो रहा है।
13 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान और 23 नवंबर को मतों की होगी गिनती
समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि कुन्दरकी विधानसभा क्षेत्र में रहे उपचुनाव को पुलिस प्रशासन व पुलिस कर्मियों के हस्तक्षेप से मुक्त किया जाए और अर्द्धसैनिक बल की देखरेख में चुनाव सम्पन्न कराया जाए। प्रदेश में कटेहरी (आंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) समेत नौ विधानसभा क्षेत्रों में 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होगा और 23 नवंबर को मतों की गिनती होगी।