Lucknow : रहीमाबाद थाना भ्रष्ट... दर्ज किया झूठा केस, यह लिखकर प्रतियोगी छात्र ने दे दी जान
punjabkesari.in Monday, Jun 12, 2023 - 09:00 PM (IST)
पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने किया सुसाइड...सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा था आशीष कुमार….फर्जी मुकदमे में फंसाने के चलते किया था सुसाइड…डीसीपी वेस्ट राहुल राज ने लिया मामले का संज्ञान…सुसाइड नोट में जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर एक्शन…तीनों पुलिसकर्मियों को किया गया लाइन हाजिर…राजमणि, मोहित शर्मा और लल्लन प्रसाद पर आरोप…डीसीपी वेस्ट ने मामले की जांच के लिए दिया आदेश…