बेवफा पत्नी की खौफनाक साजिश:  चपरासी के इश्क में पागल पत्नी ने उजाड़ दिया अपना सुहाग

punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2023 - 03:44 PM (IST)

बाराबंकी: कहते कि अपराधी अपने जुर्म को छिपाने की कितनी भी कोशिश करें लेकिन सच्चाई सामने आ ही जाती है, ऐसा ही एक ताजा मामला बाराबंकी जिले से सामने आया है जहां पर बीते 18 जून को रसूलपुर से खुर्दमऊ मार्ग स्थित तालाब किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला था। पुलिस मृतक की शिनाख्त कराई तो कैलाश के रूप में हुई।

PunjabKesari

मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने गांव के अंशु कुमार व तिलकराम पर रंजिश में हत्या का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने सभी पहलुओं पर जांच शुरू की तो चौकाने वाला खुलासा सामने आया है जिससे पुलिस भी शर्म से झुक गई।

 

आपत्तिजनक हालत में प्रेमी संग पत्नी को देखा था पति 
पुलिस ने मामले की का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक की हत्या किसी और नहीं बल्कि उसकी पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की थी। पुलिस ने बताया कि मृतक ने पत्नी को अपने मौसेरे भाई के साथ अपत्तिजन हालत में देख लिया था। पति ने इसका विरोध किया। उसके पत्नी की पिटाई भी कर दी। उसके बाद से पत्नी पति से क्षुब्ध रहती थी। हालांकि बाद में मौसेरा भाई श्रवण विदेश चला गया। उसके बाद महिला का संबंध राम कुमार नाम के चपरासी से हो जाता है। फिर पत्नी और उसका प्रेमी उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाते है। पुलिस ने बताया कि महिला ने अपने पति रामकुमार से मिलने के लिए स्कूल लेकर आती है। उसके बाद रामकुमार ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला देता है जिसके बाद  कैलाश पूरी तरह से बेहोश हो गया। पत्नी- प्रेमी ने उसकी हत्या कर शव रसूलपुर से खुर्दमऊ मार्ग स्थित तालाब किनारे फेंक कर फरार हो जाते है।

PunjabKesari

मृतक की पत्नी व उसके आशिक के बीच 17 बार बात होने पर पुलिस को हुआ शक
पुलिस ने मृतक की पत्नी रेनू की तहरीर पर गांव के अंशु कुमार व तिलकराम पर रंजिश में हत्या का मुकदमा लिखा था। विवेचना के दौरान पुलिस को दो महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले, जिसमें सीसीटीवी फुटेज में आरोपी की कार का दिखना और वारदात की रात मृतक की पत्नी व उसके आशिक के बीच 17 बार बात होना शामिल था।

आरोपियों ने कबूल किया अपना जुर्म
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी पहलुओं की जांच कर 22 जून को पुलिस ने मृतक की पत्नी रेनू व किंतूर निवासी उसके आशिक राम कुमार यादव उर्फ गुट्टी को अल्लापुर मजरे किंतूर से गिरफ्तार कर लिया, जिनके पास से शव फेंके जाने में प्रयुक्त कार और आला कत्ल बरामद किया है। मुकदमे में अंशु व तिलकराम की नामजदगी गलत पाई गई। दोनो ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। आरोपियों विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static