UP: 16 अप्रैल से शुरू होगी मदरसा बोर्ड की परीक्षा, CCTV से होगी निगरानी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 10, 2018 - 02:24 PM (IST)

बलिया: उत्तर प्रदेश में 16 अप्रैल से मदरसा बोर्ड की परीक्षा शुरु हो रही हो रही है। परीक्षा को नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से संचालित करने के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मुंशी/मौलवी, आलिम, कामिल एवं फाजिल की परीक्षा के लिए जिले में कुल 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 16 अप्रैल से 28 अप्रैल तक सुबह 8 से 11 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा होगी। सभी परीक्षा केंद्र सरकारी सहायता प्राप्त इंटर कॉलेज में ही है।

परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सचल दल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, नोडल अधिकारी आदि का गठन किया गया है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सशस्त्र पुलिस बल भी रहेंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static