पत्नी से हुआ झगड़ा, युवक ने कैंची से काट लिया अपना गला, फिर पेट और सीने पर किए ताबड़तोड़ वार, पूरा मामला उड़ा देगा होश
punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 03:37 PM (IST)

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक हृदय विदारक मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर बात करते हुए आत्महत्या कर ली। युवक ने वीडियो कॉल के दौरान ही चाकू उठाया और गर्दन व शरीर पर वार किए। पत्नी यह सब देखकर चीखने लगी। जिसे सुनकर परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। परिवार के लोग उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गई है।
शादी के बाद से ही दोनों के बीच बढ़ने लगे थे मतभेद
26 साल के दिनेश उर्फ अजय बजरंगी ने 22 जून 2023 को फतेहपुर की राधा से शादी की थी। सिलाई का काम करने वाला दिनेश नौबस्ता हनुमंत विहार में अपने परिवार के साथ रहता था। शादी के बाद से ही दोनों के बीच मतभेद बढ़ने लगे। राधा अलग रहने की जिद करने लगी। जिससे परेशान होकर दिनेश ने बारादेवी में एक किराए का कमरा ले लिया। दोनों वहां करीब आठ महीने तक रहे।
दिनेश ने कैंची से काटा अपना गला, फिर पेट और सीने पर किए वार
फिर हाल ही में हुए झगड़े के बाद राधा मायके चली गई थी। दिनेश उसे वीडियो कॉल पर घर लौटने के लिए कह रहा था, लेकिन वह नहीं मानी। जिससे आहत होकर गुस्से और तनाव में आकर उसने कैंची से पहले अपना गला काटा, फिर पेट और सीने पर ताबड़तोड़ वार किए। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
राधा उसे मारती-पीटती थी - दिनेश की मां का आरोप
दिनेश के पिता रामबाबू ने आरोप लगाया कि बहू ने 2 अप्रैल को फोन पर धमकी दी थी कि हम अपने बेटे का चेहरा दोबारा नहीं देख पाएंगे। अगर बेटे से मिलना है तो अभी मिल लो, क्योंकि जल्द ही वह उसे जेल भिजवाने वाली है। वहीं मृतक की मां संगीता देवी ने कहा कि उनका बेटा मानसिक रूप से परेशान था। देनिश की पत्नी राधा उसे मारती-पीटती थी और ठीक से देखभाल भी नहीं करती थी।