Koo के जरिए लोगों की शिकायतें दर्ज कर रहा है मध्यांचल विद्युत वितरण नगर लिमिटेड
punjabkesari.in Wednesday, May 25, 2022 - 11:34 AM (IST)

लखनऊ: मध्यांचल विद्युत वितरण नगर लिमिटेड कू एप के जरिए लोगों की शिकायतें दर्ज कर रहा है। इन मामलों पर लगातार कार्रवाई की जा रही हैं।
मध्यांचल विद्युत वितरण नगर लिमिटेड ने बीते तीन महीनों में 60 से ज्यादा मामले संज्ञान में लिए हैं।
बिजली कटने से लेकर मीटर में गड़बड़ी, ट्रांसफार्मर में आग लगने जैसी कई समस्याएं लखनऊ नगरवासियों ने मध्यांचल विद्युत वितरण नगर लिमिटेड के सामने रखी हैं।
क्या है Koo?
कू को ट्वविटर के इंडियन अल्टरनेटिव के तौर पर देखा जा रहा है। इस इंडियन माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट को अप्रमेय राधाकृष्ण और मयंक बिदावतका ने पिछले साल मार्च में डेवलप किया था।
https://www.kooapp.com/koo/mvvnl_lucknow/92aabc73-b54b-4a63-b3b5-3e215e521e53
ट्विटर की ही तरह कू भी एक माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है, जहां आप अलग-अलग मुद्दों पर अपने व्यूज और ओपिनियन दे सकते हैं।
क्या कर सकते हैं?
Koo ऐप में यूजर्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट, वीडियो और फोटेज शेयर कर सकते हैं।
ट्विटर की ही तरह Koo पर भी यूजर्स एक दूसरे से DMs के जरिए चैट कर सकते हैं।
साथ ही इस माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट पर यूजर्स पोल्स भी कंडक्ट कर सकते हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

रक्षा सचिव ने तमिलनाडु में नौसेना के वायु स्टेशन का दौरा किया

संकटग्रस्त अफगानिस्तान की लगातार कर रहा मदद भारत, चिकित्सा सामग्री की 7वीं खेप भेजी

श्री अकाल तख्त साहिब का स्थापना दिवस, जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने की नौजवानों को अपील

राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में CM जयराम ने रखा HP सरकार का रिपोर्ट कार्ड, विस चुनावों को लेकर बनी रणनीति