माघ मेला 2023: इस बार क्या होगा खास...कैसी होगी व्यवस्थाएं, पढ़ें पूरी खबर
punjabkesari.in Saturday, Nov 05, 2022 - 05:33 PM (IST)

प्रयागराजः यूपी के प्रयागराज जिले में हर वर्ष माघ मेला लगता है। जिसे लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिलता है। साथ ही इसकी तैयारियां काफी समय पहले ही शुरू कर दी जाती है। वहीं, इस बार भी गंगा-यमुना के पावन संगम 2023 की तैयारी में तेजी आ गई है। साथ ही तंबुओं का शहर बसाने के लिए जमीन की मैपिंग का काम शुरू करा दिया गया है। इस मेले को लेकर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी जिम्मेवारी से आवगत करवा दिया गया है, ताकि समय पर सारी तैयारियां पूरी हो जाए।
ऐसे हो रही है माघ मेले की तैयारियां
दरअसल प्रयागराज में प्रतिवर्ष लगने वाला माघ मेला इस बार थोड़ी देरी से लगेगा क्योकि गंगा में बाढ़ का पानी देर तक टिके रहा जिस कारण मेले की तैयारियां देर से शुरू हुई। साथ ही इस बार माघ मेला में बहुत सी खास चीजें देखने को मिलेगी। वहीं, माघ मेला की तैयारी के लिए भूमि का सीमांकन के बाद सेक्टर में बांटा जाएंगे सेक्टर और फिर गाटा काटा जाएगा। इसी कड़ी माघ मेले को लेकर कई अधिकारी और कर्मचारी भी तैनात कर दिए गए है। बताया जा रहा है कि 14 हजार एलईडी लाइट से लगाकर मेले को रोशन किया जाएगा और 16 मुख्य द्वार पर आकर्षक रंग-बिरंगी बिजली की लाइटिंग की जाएगी।
जल्द सेक्टर और गाटा के लिए चिह्नित होगी भूमि
बता दें कि माघ मेला इस बार छह जनवरी 2023 को पौष पूर्णिमा स्नान के साथ शुरू होगा और इसका पहला स्नान पर्व पौष पूर्णिमा 6 फरवरी को होगा। दरअसल पिछले साल कोविड के चलते मेला कम क्षेत्रफल में लगाया गया था, लेकिन इस बार मेले का क्षेत्रफल काफी बढ़ाया जाएगा। वहीं, इस बार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने का अनुमान लगाते हुए सुविधाओं में भी इजाफा किया जाएगा। वहीं, माघ मेला प्रशासन के मुताबिक मेला क्षेत्र में जमीन का सीमांकन कर जल्द ही सेक्टर और गाटा की भूमि चिह्नित की जाएगी। जिसके बाद ही सड़क, बिजली और जलापूर्ति की पाइप का काम शुरू कराया जाएगा। वहीं, नवंबर के दूसरे सप्ताह से ये काम शुरू करा दिए जाने का लक्ष्य है।
6 सेक्टर में बसाया जाएगा माघ मेला
माघ मेले क्षेत्र के 6 सेक्टर में बसाया जाएगा और गंगा पर पांच पांटून पुल बनाए जाएगे। साथ ही संगम के पास गंगा पर दो पांटून पुल और अंतिम पांटून पुल नागवासुकि मंदिर के पास बनाया जाएगा। वहीं, मेला बसाने के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओर से भेजे गए 80 करोड़ रुपए के प्रस्ताव पर जल्द ही शासन की मंजूरी मिलने की आशा है।
14 हजार एलईडी लाइट लगाकर मेला किया जाएगा रोशन
जानकारी के मुताबिक इस बार मेला क्षेत्र में कुल 16 स्नान घाट बनाए जाएंगे और जलापूर्ति के लिए 20 अस्थायी नलकूप लगाए जांएगे। साथ ही बिजली आपूर्ति के लिए 20 अस्थायी विद्युत उपकेंद्र बनाए जाएंगे। इतना ही नहीं विद्युत आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए 18 बड़े जेनरेटर उपकेंद्रों पर रखे जाएंगे। लगभग पांच हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा की कमान संभालने के लिए लगाए जाएगे। वहीं, मेलाधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि माघ मेला की तैयारियों का खाका तैयार कर लिया गया है। गंगा का पानी कम हो गया है और जमीन भी सूखने लगी है। अब जल्द ही काम शुरू कराया जाएगा।