आखिर क्या है ''ऑपरेशन सिंदूर''? इस खास शख्स ने क्यों रखा ये नाम, नाम में छिपा है ''गहरा भाव'', पहलगाम नरसंहार से है ''खास कनेक्शन''
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 06:39 PM (IST)

Operation Sindoor Details : भारत ने पाकिस्तान से जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए मुजफ्फराबाद समेत 9 आतंकी ठिकानों को मिसाइल हमले से तबाह कर दिया है। भारतीय सेना की ओर से किए गए इस हमले में आतंक के सरगना मसूद अजहर के परिवार के दस लोग और उसके करीबी माने जाने वाले 4 लोगों के मारे जाने की खबर है। भारत की इस कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया। भारत के इस सैन्य अभियान को ये नाम क्यों दिया गया हम आपको बताते हैं।
पीएम मोदी ने खुद दिया नाम
भारतीय सेना ने इसे बदले की कार्रवाई मानते हुए Operation Sindoor नाम दिया है। इस ऑपरेशन का नाम पीएम मोदी ने खुद दिया। बता दें कि पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी ने तीनों सेनाओं के चीफ के साथ कई बैठक की थी। इन गुप्त बैठकों में पीएम मोदी ने साफ संदेश दिया था कि पहलगाम हमले में आतंकियों ने हमारे देश की कई महिलाओं को विधवा किया और पुरुषों को मारकर सिंदूर हटाया है। इसके जवाब में इस कार्रवाई का नाम Operation Sindoor रखा गया।
पीएम ने यह दिखाने के लिए कि देश महिलाओं की आबरू और सम्मान की रक्षा के लिए हर कदम उठाएगा। इस ऑपरेशन का नाम उन महिलाओं की क्षति को दर्शाता है, जिनके साथी उनकी आंखों के सामने बेरहमी से मारे गए थे। भारतीय सेना द्वारा जारी की गई एक तस्वीर में ऑपरेशन सिंदूर बड़े अक्षरों में लिखा है। सिंदूर में एक 'ओ' सिंदूर की एक कटोरी है। इसका कुछ हिस्सा बह गया है, जो उस निर्दयता का प्रतीक है जिसने 25 महिलाओं के जीवन साथी को छीन लिया।