माघ मेलाः बैंक में श्रद्धालु जमा कर रहे अनमोल राम नाम धन, ब्याज में मिलता है सुख-समृद्धि

punjabkesari.in Tuesday, Feb 23, 2021 - 03:14 PM (IST)

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश स्थित संगमनगरी प्रयागराज के धार्मिक माघ मेले में रामनाम  का प्रसार करने  लिए हर बार की तरह इस बार भी राम नाम बैंक स्थापित है।  इस बार खास ये है कि संगम तट के ठीक सामने एक तरफ जहां हनुमान जी की पहली बार विशाल प्रतिमा लगी हुई है उसी के बगल में राम नाम बैंक का शिविर लगा हुआ है ।   आस्था  के  इस  बैंक  में  अकाउंट  खोलने  के  लिए  किसी  तरह  पैसे  या  रुपयों या फिर किसी गारंटर  की  जरुरत  नहीं होती है। जरुरत है तो बस  आपके  अन्दर  राम  नाम  की  आस्था की |

बता दें कि इसके अकाउंट होल्डर बनने के लिए आपको इस राम नाम के बैंक द्वारा जारी किये गए कोरे कागज़ के पन्नों पर सवा लाख राम के नाम एक महीने के अन्दर लाल रंग की स्याही से भरकर जमा कर देने हैं और आप हो गए इस अनोखे बैंक के खाता धारक | 51 राम नामी शेयर होल्डर्स द्वारा शुरू किये गए इस राम नाम बैंक अब तक 5 लाख  से ज्यादा खाताधारी बन चुके हैं साथ ही इस अनोखे बैंक  की पूंजी भी अरबों का आकडा पार चुकी है| राम नाम बैंक अब डिजिटल हो गया है साथ ही गूगल प्ले स्टोर पर एप्प भी इसका जारी कर दिया गया है।

मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु संगम स्नान के बाद संगम की रेती पर बसे इस राम नाम बैंक में आकर राम राम लिखता है उसकी सभी मान्यताएं पूरी होती है ।पूरी तरह ब्याव्सायिक बैंको की तरह इसमें दर्ज है हर खाता धारक की पूंजी जो देश की मुद्रा रुपया या बोंड न होकर भगवान् राम के नाम से भरी हुई पुस्तिकाएं है जिन्हें इन्होंने हर रोज पूरे मनोयोग से पूरी आस्था के साथ लिखकर पूरा किया है |

संस्थापक आशुतोष वाष्णेयने बताया कि डिजिटल दौर को देखते हुए  राम नाम बैंक का एप्प भी लांच कर दिया है जिससे घर बैठे अब खाताधारक अपना एकाउंट अपडेट कर सकते है। उधर मैनेजर गुंजन वार्ष्णेय बताती है कि हर रोज़ खाताधारक की संख्या लगातार बढ़ रही है । इस राम नामी बैंक से जुड़कर राम नाम की आस्था स ब्याज के रूप में जीवन में सुख शान्ति और सम्रद्धि हासिल कर रहे हैं |

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static