UP की राजनीति में ‘महाभारत’, शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा को बताया ‘कौरवों’ की सेना

punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2023 - 02:02 AM (IST)

Etawah News: घोसी उपचुनाव के नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में काफी गहमागहमी देखने को मिल रही है। भले ही लोकसभा चुनाव अभी दूर हैं लेकिन विपक्षी दलों के साथ ही सत्तारूढ़ दल के नेता भी अपने-अपने बयानों से सियासी का राजनीति पारा बढ़ा रखा है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी महाभारत की कौरव सेना बन गई है, भाजपा को 2024 के संसदीय चुनाव में सत्ता से हटाने को हर किसी को संकल्प लेना पड़ेगा।
PunjabKesari
शिवपाल ने भाजपा की तुलना कौरवों से की
बता दें कि शिवपाल सिंह यादव ने अपने गृह जिले इटावा के मानिकपुर गांव में आयोजित रामलीला समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने महाभारत काल का जिक्र करते हुए भाजपा की तुलना कौरवों की सेना से करते हुए कहा कि कौरवों की सेना अनीति के साथ खड़ी थी जबकि पांडवों की सेना न्याय नीति के साथ थी। कौरवों की सेवा में पितामह भीष्म, द्रोणाचार्य, कृपाचार्य, कर्ण जैसे महारथी थे जबकि पांडवों की सेना न्याय के साथ खड़ी थी।
PunjabKesari
कौरवों की सेना में बड़े बड़े महारथी थे फिर भी हार हुई
उन्होंने कहा कि आज के समय में राजा भारतीय जनता पार्टी के लोग हैं जोकि जनता की सुविधाओं जैसे महंगाई, बेरोजगारी पर ध्यान नहीं दे रही है बल्कि भ्रष्टाचार से भी अंजान है। राजा का कर्तव्य होता है कि अपने प्रजा की देखभाल करें और उसकी सुख सुविधाओं का भी ध्यान रखें। भाजपा की प्रदेश सरकार कौरव सेना की माफिक बन गई है। पांडव केवल पांच थे, भगवान ने केवल पांडवों का साथ दिया और सारथी बने, फिर कौरवों को हारना पड़ा। कौरवों की सेना में बड़े बड़े थे महारथी लेकिन इसके बाद भी उनकी हार हुई।
PunjabKesari
किसी के खाते में 15 लाख रुपए आए हो तो बताएं
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार को महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी की चिंता नहीं है। अगर कहीं किसी के खिलाफ झूठी रिपोर्ट लिख जाए तो दोनों तरफ से पैसा लगता है। खुले आम भ्रष्टाचार है। 2024 संसदीय चुनाव में भाजपा को सत्ता से हटाने का संकल्प हर किसी को लेना होगा। मोदी सरकार के देश वासियों को 15 लाख रुपए देने के जुमले पर सवाल उठाते हुए कहा कि किसी के खाते में 15 लाख रुपए आए हो तो बताएं। सरकार ने नौकरियां देने का वादा किया था लेकिन मुझे नहीं लगता किसी को नौकरियां मिली हैं अगर किसी को नौकरियां मिली हों तो बताए। बढ़ती हुई महंगाई पर चर्चा करते हुए कहा कि कोई बताए क्या वाकई में महंगाई कम हुई है।

किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता किसी भी किसान को फसलो का उचित मूल्य मिल पाया होगा। सरकारी विभागों पर निशाना साधते हुए यादव ने कहा कि पुलिस थाने, तहसील, सरकारी कार्यालय लूट के अड्डे बन गए हैं। बिना रिश्वत के कोई भी काम नहीं हो रहा है। पुलिस थानों में झूठी रिपोर्ट लिखी जा रही है। झूठी रिपोर्ट लिखने के बाद अवैध वसूली भी की जा रही है, बिजली चोरी के लिए छापे डाले जा रहे हैं, पकड़े जाने पर सेटिंग करके छोड़ दिया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static