महाकुंभ 2025: भंडारे के भोजन में राख मिलाने वाले थाना प्रभारी पर हुई बड़ी कार्रवाई

punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2025 - 08:41 AM (IST)

प्रयागराज: महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारे के भोजन प्रसाद में राख मिलाने का एक वीडियो वायरल होने के बाद संबंधित थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया। श्रद्धालुओं के लिए भंडारे के भोजन प्रसाद में सोरांव थाना प्रभारी बृजेश कुमार तिवारी द्वारा राख मिलाने का एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस उपायुक्त (गंगा नगर) कुलदीप सिंह गुनावत ने सोरांव थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया और जांच के आदेश दिए है।

बता दें कि सोशल मीडिया पर बृहस्पतिवार को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें चूल्हे पर बन रहे भंडारे के भोजन प्रसाद में एक पुलिस अधिकारी राख डालता दिख रहा है। किसी व्यक्ति ने इस वीडियो को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर डीसीपी गंगा नगर के अकाउंट पर साझा किया और लिखा कि इस शर्मनाक कृत्य को लेकर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस पोस्ट के जवाब में लिखा गया, उक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुए पुलिस उपायुक्त (गंगानगर) द्वारा एसीपी सोरांव की रिपोर्ट के आधार पर सोरांव थाना प्रभारी को निलंबित किया गया है।

 

ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो लोग महाकुंभ में फँसे लोगों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था कर रहे है उनके सद्प्रयासों के ऊपर राजनीतिक विद्वेषवश मिट्टी डाल दी जा रही है।

जनता संज्ञान ले! pic.twitter.com/LTwwKbBwO5

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 30, 2025


समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि ''ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो लोग महाकुंभ में फँसे लोगों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था कर रहे है उनके सद्प्रयासों के ऊपर राजनीतिक विद्वेषवश मिट्टी डाल दी जा रही है। जनता संज्ञान ले!'' 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static