महाकुंभ 2025: देश-विदेश में रोड शो आयोजित करेगी यूपी सरकार, 220 वाहनों की खरीद का रास्ता साफ

punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2024 - 03:31 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुम्भ-2025 के लिए देश-विदेश में भव्य रोड शो आयोजित करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। इनमें महाकुम्भ-2025 के लिए देश के तमाम बड़े शहरों और विदेशों में भव्य रोड शो के आयोजन के प्रस्ताव को सरकार ने मंजूर कर लिया है। इसके अलावा महाकुम्भ के लिए 220 वाहनों की खरीद का रास्ता भी साफ हो गया है।

13 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा महाकुंभ
बता दें कि 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में भव्य महाकुम्भ का आयोजन हो रहा है। सनातन धर्म के इस सबसे बड़े उत्सव को भव्य बनाने को लेकर उप्र सरकार मिशन मोड में जुटी हुई है। लोकभवन में शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री ए के शर्मा ने बताया कि 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में भव्य महाकुम्भ का आयोजन हो रहा है। उन्होंने बताया कि भारत की सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार भारत और भारत के बाहर अनेक देशों में किये जाने का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सुझाव दिया गया था। इसके अंतर्गत देश के विभिन्न बड़े शहरों और विदेशों में भी मंत्रीगणों के नेतृत्व में रोड शो का आयोजन होगा।

रोड शो का खर्च भी नगर विकास विभाग वहन करेगा
मंत्री ए के शर्मा ने बताया कि भारत के अंदर नयी दिल्ली, मुंबई, पुणे, जयपुर, हैदराबाद, तिरुवनंतपुरम, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, गुवाहाटी, देहरादून, भोपाल, चंडीगढ़ और पटना जैसे शहरों में रोड शो का आयोजन होगा। वहीं विदेश में नेपाल, थाईलैंड, इंडोनेशिया और मॉरीशस के साथ ही अन्य राष्ट्रों में भी रोड शो आयोजित होगा। रोड शो का खर्च भी नगर विकास विभाग वहन करेगा। प्रत्येक शहर में रोड शो पर 20 से 25 लाख रूपये का खर्च आएगा। भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) और कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) को इस रोड शो में पार्टनर बनाया जाएगा। महाकुम्भ के लिए सरकार ने 220 वाहन खरीदने का फैसला लिया है। इसके लिए 27.48 करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे। इनमें 40 महिन्द्रा बोलेरो नियो, 160 बोलेरो बी6 बीएसवीआई और 20 बसों की खरीद की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static