MahaKumbh Stampede: आज प्रयागराज पहुंचेगी न्यायिक आयोग की टीम, लेगी घटनास्थल का जायजा

punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2025 - 11:01 AM (IST)

महाकुंभ 2025: महाकुंभ में हुए हादसे की जांच के लिए जस्टिस हर्ष कुमार की अगुवाई में गठित तीन सदस्य जांच आयोग ने काम शुरू कर दिया है। आयोग टीम आज मेला क्षेत्र पहुंचेगी और घटनास्थल का जायजा लेगी। आयोग, अधिकारियों से पूछताछ करने के अलावा घायलों से मिलकर बातचीत कर सकता है। कल कार्यभार संभालने के बाद हर्ष कुमार ने कहा था कि स्थलीय निरीक्षण जल्द से जल्द करना होगा, तभी हकीकत से ज्यादा वाकिफ होंगे, देर करने पर बहुत सारी चीज उसे ढंग से नहीं रह जाएगी।

भगदड़ में हुई 30 लोगों की मौत 
बता दें कि महाकुंभ में मौनी अमावस्या से पहले संगम नोज पर मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद इस घटना को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना की जांच के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस हर्ष कुमार की अध्यक्षता में न्यायिक आयोग का गठन किया है। इस कमेटी में जस्टिस हर्ष कुमार, पूर्व आईपीएस वीके गुप्ता और पूर्व आईएएस डीके सिंह को सदस्य बनाया गया है।

टीम चश्मदीदों से बात कर जानेगी घटना की वजह
टीम आज शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचेगी और घटनास्थल की जांच करेगी। न्यायिक आयोग की टीम इस दौरान मौके पर तैनात सुरक्षा बल और चश्मदीदों से बात घटना की वजह जानने की कोशिश करेगी। इसके साथ ही मेला प्रशासन की टीम के साथ भी एक बैठक करेगी ताकि इस तरह की घटना से बचा सके। सारी जांच पड़ताल के बाद टीम रिपोर्ट तैयार करेगी।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static