महंत धर्मेंद्र गिरी गोस्वामी को जान से मारने की मिली धमकी, हिंदू राष्ट्र के लिए कर रहे थे प्रचार-प्रसार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 13, 2022 - 12:25 PM (IST)

मथुरा: आचार्य महामंडलेश्वर महंत धर्मेंद्र गिरी गोस्वामी को जान से मारने की धमकी मिली है। हिंदू राष्ट्र के प्रचार-प्रसार पर बिहार के निवासी कादिर नामक युवक ने व्हाट्सएप पर धमकी दी है। जिसके बाद महंत ने पुलिस को मामले से अवगत कराया है। महंत ने जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है। बता दें कि थाना जैत क्षेत्र अंतर्गत श्रीमठ महेश्वर धाम का मामला है।

 

इतना ही नहीं आरोपी ने पीएम मोदी और सीएम योगी को भी निशाना बनाया। साथ ही सीएम योगी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है। बता दें कि महंत ने हिन्दू राष्ट्र घोषित किए जाने के लिए अभियान चलाया हुआ है। महंत का हिन्दूराष्ट्र न घोषित होने तक अनुष्ठान जारी है। अनुष्ठान में कुछ समय पूर्व अयोध्या तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर परमहंस आचार्य भी हुए शामिल थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static