महंत नरेंद्र गिरि ने की थी फर्जी ट्विटर अकाउंट की शिकायत, डाली जा रही थी पोस्ट

punjabkesari.in Friday, Sep 24, 2021 - 10:14 AM (IST)

प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (Akhil Bharatiya Akhara Parishad) के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि (Mahant Narendra Giri) के नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) का मामला सामने आया है। महंत ने दारागंज थाने में छह सितंबर को तहरीर देकर शिकायत की थी कि उनके नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति ने ट्विटर अकाउंट खोल रखा है। उस पर उनके नाम से विभिन्न प्रकार की पोस्ट डाली जा रही हैं जो उनके संज्ञान में नहीं है। दिवंगत संत ने शिकायत की थी कि उन्होंने कोई ट्विटर अकाउंट नहीं खोल रखा है।

तहरीर के अनुसार उन्होंने लिखा था कि ‘‘किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्विटर अकाउंट पर भ्रामक टिप्पणियां अंकित की जा रही हैं जिससे मेरा कोई सम्बन्ध नहीं है।'' उन्होंने अपने तहरीर में मामले की अतिशीघ्र जांच कर कार्यवाही करने का अनुरोध किया था। पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static