CBI के कब्जे में महंत नरेंद्र गिरि की अंगूठी, माला और मोबाइल, होगी जांच
punjabkesari.in Tuesday, Sep 28, 2021 - 03:20 PM (IST)

प्रयागराज: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की संदिग्ध मौत की जांच कर रही केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की टीम ने उनकी अंगूठी, माला, अनंत, मोबाइल आदि सामान को अपने कब्जे में ले लिया है। सूत्रों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से सीबीआई टीम लगातार बाघम्बरी गद्दी (Baghambari Gaddi) में आकर जांच पड़ताल के साथ लोगों से पूछताछ कर रही है।
उन्होंने बताया कि टीम ने महंत के कमरे से बरामद रत्न जड़ति कई अंगूठी,गले में धारण करने वाला रूद्राक्ष समेत कई माला, साल में चतुर्दशी के दिन बाजू से उतारा जाने वाला (अनंत) धागा, मोबाइल, डायरी और कुछ कागजात को अपने कब्जे में लिए है। उन्होंने बताया कि सीबीआई टीम ने कमरे से बरामद सभी सामानों को सूचिबद्ध किया है। सीबीआई यह देखने का प्रयास करेगी कि उनके कमरे में कोई अन्यत्र तो दाखिल नहीं हुआ था। अंगूठी, माला, मोबाइल पर किसी दूसरे व्यक्ति के अंगुलियों के निशान तो नहीं है, इसकी जांच करेगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर लगी रोक हटाई गई

प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग, पीड़ित बोला-1 करोड़ की फिरौती नहीं देने के लिए किया हमला

बदायूं: ट्रैक्टर की जबरदस्त टक्कर से हुई बाइक सवार मां-बेटे की मौत: न पुलिस पहुंची न एम्बुलेंस... सीमा विवाद में उलझा रहा मामला

फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से हथियार के बल पर लूट, किस्त कलेक्शन कर लौट रहा था युवक