अयोध्या विवाद पर बोले महंत नरेंद्र गिरी: राम मंदिर के ही पक्ष में आयेगा फैसला

punjabkesari.in Saturday, Sep 28, 2019 - 04:00 PM (IST)

प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने अयोध्‍या में विवादित भूमि बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि अयोध्या विवाद में राम मंदिर के ही पक्ष में ही फैसला आयेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा. जिसके लिए साधु संत लगातार प्रार्थना कर रहे हैं। बता दें कि इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में लगातार सुनवाई हो रही है। 

हफ्ते में पांच दिन इस मामले पर हो रही बहस 
सुप्रीम कोर्ट में 5 अगस्त से अयोध्या भूमि विवाद पर रोजाना सुनवाई शुरू हुई थी। तब से हफ्ते में पांच दिन इस मामले पर बहस हो रही है। मामले को जल्‍द निपटाने के लिए कोर्ट अतिरिक्‍त एक घंटे सुनवाई कर रहा है। 

18 अक्टूबर तक खत्म होनी चाहिए सुनवाई: चीफ जस्टिस 
गुरुवार को चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने मामले को समय सीमा में खत्म करने को कहा। उन्होंने कहा कि इसकी सुनवाई 18 अक्टूबर तक खत्म होनी चाहिए। ऐसा नहीं होने पर जल्द फैसले की उम्‍मीद कम होगी। उन्‍होंने कहा था कि एक महीने में फैसला देना एक तरह का चमत्कार होगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static