श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की बिगड़ी तबीयत, लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Sunday, Nov 06, 2022 - 09:36 AM (IST)

लखनऊ: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को पेशाब में संक्रमण और सामान्य कमजोरी के बाद लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शनिवार को अस्पताल के चिकित्सा निदेशक राकेश कपूर के हवाले से जारी एक मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि महंत को अयोध्या से लाया गया और शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्‍होंने कहा कि आज उनकी हालत स्थिर और संतोषजनक है। कपूर ने कहा कि उन्हें फिलहाल ‘गहन चिकित्सा विशेषज्ञों' और यूरोलॉजी टीम की कड़ी निगरानी में रखा गया है।

जानकारी मुताबिक मेदांता के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने महंत नृत्य गोपाल दास के स्वास्थ्य के बारे जानकारी देते  हुए कहा कि उन्हें अयोध्या से एम्बुलेंस के द्वारा मेदांता में लाया गया था। महंत को भर्ती कर तुरंत बाद से ही उनका इलाज शुरू किया गया। डॉ. राकेश कपूर ने कहा  कि महंत नृत्य गोपाल दास का अल्ट्रासाउंड के साथ खून और पेशाब की जांच कराई गई। जांच में पेशाब में इनफेक्शन और कमजोरी निकली है। फिलहाल महंत नृत्य गोपाल दास की हालत स्थिर है और क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट और यूरोलॉजी टीम की देखरेख में हैं।

आपको बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है कि महंत को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले भी इसी साल 7 अप्रैल को स्वास्थ्य संबंधी शिकायत के चलते उन्हें  लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस समया महंत को किडनी में इंफेक्शन की शिकायत थी। मेदांता की तरफ से बताया गया था कि महंत नृत्य गोपाल दास क्रॉनिक रीनल फेल्योर नाम की बीमारी से पीड़ित हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static