आत्मदाह का एलान करने वाले महंत परमहंस गिरफ्तार, CGM के कोर्ट में  किया जाएगा पेश

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 11:32 AM (IST)

अयोध्याः अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर सरकार पर दबाव बना रहे महंत परमहंस दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें सीजीएम के कोर्ट में पेश किया जाएगा। जिसके बाद उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

भदोही के धार्मिक स्थल के महंत परमहंस महाराज ने एलान किया था कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की घोषणा 6 दिसंबर को नहीं हुई तो वह सीतामढ़ी की मिट्टी का लेप लगाने के बाद चिता पर बैठकर आत्मदाह कर लेंगे। आत्मदाह के लिए तपस्वी छावनी में उन्होंने अपनी चिता सजा रखी थी और चिता पूजन भी किया था। हालांकि, पुलिस ने धर्मसभा के एक दिन पहले उनकी चिता हटा दी थी।

संत ने आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी की राजनीति और आरएसएस एवं वीएचपी की कूटनीति की वजह से अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं हो रहा है। इससे पहले वह सीतामढ़ी में आयोजित धिक्कार सभा के आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर बरसे। मुख्यमंत्री के हनुमान को दलित कहने वाले बयान पर उन्होंने कहा था कि किसी देवता को जाति के दायरे में बांधना गलत है और योगी को इस पर क्षमा मांगनी चाहिए।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static