जिसे सोचा था जिंदगी, वही बन गई मौत की वजह... बहराइच में 9वीं कक्षा के छात्र की हत्या ने सबको झकझोरा

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 08:22 AM (IST)

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में प्रेम प्रसंग को लेकर 9वीं कक्षा के एक छात्र की उसकी प्रेमिका के भाई ने कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी और घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे फंदे से लटका दिया। पुलिस ने पिछले महीने 24/25 मार्च को हुई इस घटना का बुधवार को खुलासा कर दिया।

फंदे से लटकती मिली 9वीं के छात्र की लाश, पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या की पुष्टि
मिली जानकारी के मुताबिक, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर क्षेत्र) रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि पिछले महीने 25 मार्च को पयागपुर थाना क्षेत्र के हसुआपुर गांव में 9वीं कक्षा के छात्र शिवांशु (16) का शव उसके घर से थोड़ी दूर फूस के छप्पर में फंदे से लटकता मिला था। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गला दबाए जाने से मौत होने की पुष्टि हुई जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।

प्रेम प्रसंग बना मौत की वजह, प्रेमिका के भाई ने गला दबाकर की हत्या
कुशवाहा ने बताया कि तफ्तीश के दौरान मालूम हुआ कि शिवांशु का पड़ोस की एक किशोरी से प्रेम प्रसंग था और पिछली 24 मार्च को दिन में करीब 1 बजे शिवांशु अपनी कथित प्रेमिका को मोबाइल दे रहा था तब उसके घर वालों ने देख लिया था और उसी रात 9 बजे शिवांशु ने किशोरी को अपने घर के सामने स्थित छप्पर से ढकी जगह पर बुलाया था। उनके मुताबिक, घर वालों ने लड़की को नहीं जाने दिया और लड़की के भाई ने मौके पर पहुंच कर डंडे से शिवांशु का गला दबा दिया और हत्या को आत्महत्या का रूप देने के उद्देश्य से उसके गले में फंदा लगाकर उसी छप्पर में लटका दिया। पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static